Saturday, July 27, 2024
India

Sushil Kumar : KBC में 5 करोड़ जीते..फिर भी नहीं है घमंड! लोगों ने किया बदनाम, अब खुद बताया सच…

KBC Winner Sushil Kumar : देश में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला रियलिटी शो “कौन बनेगा करोड़पति” लोगों के बीच सबसे पसंदीदा शो में से एक है। इस शो में आकर कई प्रतिभागियों ने अपने ज्ञान का भंडार खोलकर करोड़ों रुपये जीते हैं। इनमें बिहार के सुशील कुमार का नाम चर्चा में बना हुआ है।

सुशील कुमार केबीसी में 5 करोड़ रुपये जीतने वाले पहले प्रतियोगी हैं। उस समय जब अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा कि उनका सपना क्या है तो उन्होंने कहा कि वह आईएएस बनना चाहते थे, लेकिन समय ने सब कुछ बदल दिया। सुशील कुमार को लेकर मीडिया में कई तरह की खबरें आ रही हैं। लेकिन आज जानते हैं कि हकीकत क्या है।

जब सुशील से पूछा गया कि मीडिया में ऐसी खबरें आ रही हैं कि वह केबीसी में जीती हुई पूरी रकम हार गए हैं तो उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल गलत है। केबीसी से मिली पुरस्कार राशि से मैंने अच्छा जीवन बिताया और सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़ा रहा। मैं सामाजिक कार्यों के लिए लगातार सक्रिय रहता हूं। हमने बिना किसी एनजीओ की मदद के चंपारण में 70,000 चंपा के पौधे लगाए।

सेलिब्रिटी से टीचर तक का ये सफर कैसा रहा?

केबीसी में 5 करोड़ जीतने के बाद मुझे काफी प्रसिद्धि मिली, लोग मुझे सेलिब्रिटी मानने लगे लेकिन मैंने कभी खुद को सेलिब्रिटी नहीं माना। मुझे याद है जब मैं केबीसी से जीतकर घर लौटा तो मेरे सम्मान में मेरे शहर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। मेरे रोड शो के लिए मेरे घर के बाहर दो गाड़ियाँ खड़ी थीं, लेकिन मैं अपनी सेकेंड हैंड साइकिल से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा।

अपने जीवन के अनुभवों से सीख लेते हुए सुशील कुमार ने कहा कि खुद को एक्सप्लोर करते रहें। अपने अंदर के व्यक्तित्व को पहचानें और इस दिशा में आगे बढ़ते रहें। भले ही लोग मुझे सेलिब्रिटी मानते थे, लेकिन मैंने समाज की भलाई के लिए शिक्षक का पेशा चुना।

बुरे दौर से गुजरने के बाद साल 2023 सुशील कुमार की जिंदगी में बड़ी खुशियां लेकर आया। क्योंकि, उनका चयन मनोविज्ञान विषय के सरकारी शिक्षक के तौर पर हो गया था। पिछले साल 26 दिसंबर को सुशील कुमार ने ट्वीट कर लिखा था, ”मेरे बीपीएससी शिक्षक 11-12 और 6 से 8 के नतीजे आ गए हैं। फिलहाल सुशील कुमार टीचर्स ट्रेनिंग ले रहे हैं।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।