Johnny Lever : सड़कों पर बेचा पेन, बॉलीवुड में 1 साल में कर डाली 25 फिल्में, जानें- क्यों खाई जेल की हवा..

Johnny Lever : बॉलीवुड में पिछले 4 दशकों से कॉमेडी का सिक्का मजबूत करने वाले कॉमेडी किंग जॉनी लीवर एक बेहतरीन कॉमेडियन, अदाकार होने के साथ साथ एक बेहद भले इंसान भी है. जॉनी लीवर आज जिस मुकाम पर खड़े है उस मुकाम पर पहुँचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है।

4 दशक से कर रहे है राज: जॉनी लीवर पिछले 4 दशक से ज्यादा समय से बॉलीवुड में अपने काम से राज कर रहे है, जॉनी लीवर ने इस 40 दशक में 350 से अधिक फिल्में की है और कुल 13 फिल्मफेयर अवार्ड्स भी हासिल किया है. कॉमेडी के अलावा जॉनी लीवर एक अच्छे एक्टर भी है और उनके जैसा एक्सप्रेशन कोई भी कलाकार नही दे सकता।

चॉल से शुरू हुआ सफर बड़े पर्दे तक गया: जॉनी लीवर का परिवार मुंबई के एक चॉल में रहता था, जॉनी लीवर शुरू से ही बॉलीवुड कलाकरों की मिमिक्री करते थे. और इस मिमिक्री से ही वो फेमस भी हुए, मुंबई के एक चॉल से शुरू हुआ यह सफर बड़े पर्दे तक गया।

ये भी पढ़ें   आकांक्षा दुबे की मां से मिलकर फुट-फूट कर खूब रोई Akshara Singh, कहा- "मुझे यकीन नहीं हो रहा है..

सुमन सौरब

अपने आप को हारा हुआ इंसान.....लेकिन फिर भी जीतने की तमन्ना मे ????