Ayushman Card से किन बीमारियों का होता है Free इलाज, जानिए- विस्तार से….

Ayushman Card : देश के गरीब और जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल 2018 को आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के अंतर्गत गरीब लोगों को फ्री में इलाज करने के लिए एक कार्ड दिया जाता है.

जिसे आयुष्मान कार्ड कहते हैं। लेकिन कई सारे लोगों को इस बात का पता नहीं है कि आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) का उपयोग कैसे करते हैं और किन बीमारियों का इलाज इससे फ्री में हो सकता है?

स्वास्थ्य विभाग द्वारा नैनीताल में अब तक 5 लाख आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। हल्द्वानी के सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल, सुशीला तिवारी अस्पताल, महिला अस्पताल में रोजाना सैकड़ों मरीज आयुष्मान योजना का लाभ ले रहे है। किसी योजना के अंतर्गत लोगों को ₹500000 तक का मुफ्त इलाज दिया जा रहा है। आप आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) का इस्तेमाल सरकारी ही नहीं बल्कि प्राइवेट अस्पताल में भी कर सकते हैं।

इन प्राइवेट अस्पतालो में मिलेगा फ्री इलाज

कुमाऊं का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल सुशीला तिवारी और बेस अस्पताल, महिला अस्पताल में आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) का फायदा मिलता है। लेकिन आप हल्द्वानी के प्राइवेट अस्पताल शुभम आई हॉस्पिटल, साईं अस्पताल, बृजलाल, दृष्टि अस्पताल, उजाला सिग्नस सेन्ट्रल अस्पताल और अन्य अस्पताल में इसका लाभ ले सकते है।

कौन-कौन से टेस्ट है मुफ्त

सरकारी हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड से 59 जाँच मुफ्त में करा सकते है, जिसमें ब्लड टेस्ट, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे से लेकर सभी महत्वपूर्ण जांचें मुफ्त होती हैं। इसके अलावा मोतिया बिंद, हर्निया, पाईल्स, मलेरिया बुखार , HIV , TV, हृदय रोग और बच्चेदानी की सर्जरी जैसी बीमारी का इलाज मुफ्त है।

इन अस्पताल में बन रहे आयुष्मान कार्ड

अगर आपके पास भी आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) नहीं है तो आप अस्पताल में जाकर यह बनवा सकते हैं। बेस अस्पताल में रोजाना 10 से 15 आयुष्मान कार्ड बन रहे हैं तो सुशीला तिवारी अस्पताल में 20 से 25 कार्ड बन रहे है। अगर आपको भी आयुष्मान कार्ड बनवाना है तो इन दोनों अस्पताल में सुबह 9:00 से लेकर दोपहर के 2:00 बजे तक आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड लेकर जाना होगा।