IRCTC Vaishno Devi Tour Packages : यदि आप भी नए साल 2025 के शुभ अवसर पर माता वैष्णो देवी के दर्शन करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके बड़े काम की है. दरअसल, यहां आपको IRCTC के एक सस्ते टूर पैकेज के बारे में बताएंगे, जिसे जानने के बाद आप तुरंत प्लान बना लेंगे. क्योंकि IRCTC की इस टूर पैकेज में आपको रहने-खाने तक की सभी व्यवस्था दी जाएगी. तो चलिए विस्तार से जानते हैं….
आपको बता दे की IRCTC ने MATA VAISHNODEVI EX DELHI के नाम से यह पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज का कोड “NDR01” है. इस पैकेज में कुल 3 रात और 4 दिन की यात्रा कराई जाएगी. यह टूर पैकेज ट्रेन 30 दिसंबर को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरू होगी.
IRCTC के इस पैकेज की सबसे अच्छी बात यह है यात्रा करते समय आपको खाने-पीने की चिंता नहीं होगी. क्योंकि IRCTC खाने-पीने से लेकर ठहरने तक का इंतजाम किया है. अकेले सफर करने वालों को ₹10,395 का किराया देना होगा. वहीं, 2 लोगों के साथ सफर करने वाले यानि प्रति व्यक्ति ₹7,855 का किराया देना होगा.
जबकि, 3 लोगों के साथ करने वालों को प्रति व्यक्ति ₹6,795 किराया देना है. इस पैकेज की सबसे खास बात ये है, अगर आपके साथ बच्चा है, तो उसके लिए इंतजाम किया गया है. 5 से 11 साल की बच्चें के लिए अलग से बेड के लिए ₹6160 और बेड नहीं चाहते तो ₹5145 देने पड़ेंगे.
अब सवाल अब ये है IRCTC की इस पैकेज की बुकिंग कैसे कर सकते हैं, तो जवाब ये है आप IRCTC Tourism की साइट पर जाकर मलतब यहां क्लिक करके ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. IRCTC का ये पैकेज 3 रात और 4 दिन का है. इस पैकेज में सफर 3AC वाला रहता है. ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन से रात 08.40 बजे खुलेगी.