Friday, July 26, 2024
India

IPS Shivdeep Lande : बचपन में पिता को मारना चाहते थे IPS शिवदीप, जानिए क्या थी वजह..

IPS Shivdeep lande: देश में आईपीएस ऑफिसर बनना कोई मामूली बात नहीं है। इसके लिए काफी मेहनत और लगन की आवश्यकता होती है और होनहार लोगों के लिए यह बड़ी बात भी नहीं है। आज हम एक ऐसे आईपीएस ऑफिसर के बारे में बात करेंगे जो बचपन में अपने पिता की हत्या कर देना चाहते थे और घर से भाग जाना चाहते थे। इस बात का खुलासा उन्होंने अपनी किताब में किया है। इस आईपीएस ऑफिसर का नाम डीआईजी शिवदीप लांडे है। यह अभी बिहार के कोसी क्षेत्र सहरसा में अपनी सेवा दे रहे हैं। आइए इनकी कहानी को विस्तार से जानते हैं।

आईपीएस शिवदीप वामनराव लांडे ने वूमेन “बिहाइंड द लायन” किताब में कई खुलासे किए हैं। इस किताब में एक लड़के की कहानी है, जो बालअवस्था में अपने पिता की हत्या कर देना चाहता था और घर से भाग जाना चाहता था। लेकिन बाद में एक आईपीएस ऑफिसर बनकर लोगों की सेवा कर रहा है। आईपीएस शिवदीप इस किताब में लिखे कहानी में एक मां के समर्पण और संघर्ष के बारे में बताया है।

आईपीएस शिवदीप लांडे एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे। लेकिन अपनी मेहनत और संघर्ष के बलबूते इस मुकाम को पाने में कामयाब हो पाए हैं। आईपीएस शिवदीप लांडे की गिनती तेजतर्रार और इमानदार ऑफिसर्स में होती है। आईपीएस शिवदीप महाराष्ट्र के अकोला के निवासी हैं। उन्होंने बचपन काफी संघर्ष में गुजारा है। इनके पिता गरीब किसान थे। ऐसे में उनकी परवरिश काफी दिक्कतों के साथ हुई है। शिवदीप पढ़ने में शुरू से ही होनार थे, जिस वजह से उन्हें स्कॉलरशिप की मदद से इंजीनियरिंग करने का मौका मिला और बाद में यूपीएससी में टॉप की।

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।