Indigo crisis

Indigo crisis: पूरे देश में इंडिगो की वजह से परेशानी, एयरपोर्ट पर भीड़-हंगामा; हजारों यात्री फंसे

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Indigo crisis : शुक्रवार को लगभग पूरे देश में अफरा-तफरी मची हुई है…भारत की सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने शुक्रवार को 400 से ज्यादा फ्लाइट्स को रद्द कर दिया. एयरलाइंस के इस कदम का असर देश के अलग-अलग एयपपोर्ट पर बड़ी संख्या में यात्रियों पर हुआ है.

आम लोगों की परेशानियां काफी बढ़ गई है. अमूमन हर एयरपोर्ट पर यात्रियों की लंबी कतारे लगने से एयरपोर्ट्स पर भी लोगों को बेहद परेशानी झेलनी पड़ रही है. यात्रियों का कहना है कि उन्हें एयरपोर्ट पहुंचने से पहले कोई सूचना नहीं दी गई थी और हवाई-अड्डे पर पहुंचने के बाद उन्हें पता चल रहा है कि उनकी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.

अलग-अलग परेशानियां आ रही सामने : इंडिगो हाल के दिनों में अलग-अलग परेशानियों से जूझता नजर आया है… स्टाफ की कमी और तकनीकी खराबियों के चलते एयरलाइंस की सेवाएं बहुत प्रभावित हुई हैं. देश भर में कैंसिल 400 फ्लाइट्स में 235 तो बस दिल्ली से उड़ान भरने वाली थी. इससे पहले भी इंडिगो ने 500 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द की थी. आज की तारीख यानि 5 दिसंबर की अगर हम बात करें तो मुंबई एयरपोर्ट से 104, बेंगलुरु एयरपोर्ट से 50, हैदराबाद एयरपोर्ट से 49, पुणे एयरपोर्ट से 32, थिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट से 10 फ्लाइट्स कैंसिल हुई है. कोलकाता एयरपोर्ट पर कुल 468 उड़ानों पर असर पड़ा है जिनमें 320 फ्लाइट्स डिले हैं और 92 विमानों को रद्द किया गया है.

दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी : लोगों की लंबी कतार और बढ़ती परेशानियों को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट ने अपनी तरफ से एक एडवाइजरी जारी की है. एयरपोर्ट की ओर से सुबह 9 बजकर 2 मिनट पर एजवाइजरी जारी करते हुए कहा गया कि, कुछ डोमेस्टिक सर्विसेज पर असर डालने वाली ऑपरेशनल दिक्कतों की वजह से फ्लाइट्स में देरी हो रही है और वो कैंसिल हो रही हैं. हम पैसेंजर्स को यह सलाह देते हैं कि एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपने एयरलाइन से अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक कर लें.

दूसरे एयरलाइंस बढ़ा रहे किराया : इंडिगो की विमानों के थोक भाव में कैंसिल होने से देश भर के हवाई अड्डे पर हजारों लोग फंसे हुए हैं. इसका असर ये हुआ है कि बाकि एयरलाइंस कंपनियों ने अपने भाव काफी बढ़ा लिए हैं. उपलब्ध फ्लाइट्स के दाम अब आसमान छू रहे हैं. आम तौर पर एक दिन पहले बुक करने वाला किराया जितना होता है अभी उससे तीन गुना से भी ज्यादा किराए दिखाए जा रहे हैं. पटना से दिल्ली का किराया करीब 25 हजार से लेकर 62 हजार तक दिखा वहीं पटना से मुंबई का किराया लगभग 70 हजार दिखा. बाकि रुट्स पर भी ऐसे ही किराए देखे जा रहे हैं.

संसद पहुंचा मामला : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस क्राइसिस को सरकार की विफलता बताया है. इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए गांधी ने इसे सरकार का ‘एकाधिकार मॉडल’ बताया है. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘इंडिगो की विफलता इस सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा है. एक बार फिर इसकी कीमत आम भारतीय नागरिकों को देरी, उड़ाने रद्द होने और लाचारी के रुप में चुकानी पड़ी’.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now