क्या बजट में भी दिखेगा Ram Mandir का असर? जानें- देश के इकोनॉमी के लिए कितना होगा फायदा…

Budget Impact on Ram Mandir : श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में भारी उत्साह है। आज से ठीक तीन दिन बाद 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। देश में राम मंदिर पर पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर सियासत हो रही है। इस साल लोकसभा चुनाव भी हैं।

इस चुनाव से ठीक पहले मोदी सरकार के इस कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया जाएगा। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करते हुए अयोध्या के लिए बड़ी सौगातें दे सकती हैं। इस पर विस्तार से चर्चा करें।

‘राम मंदिर’ बनने के बाद करीब साढ़े तीन लाख की आबादी वाली अयोध्या में पर्यटकों की संख्या 10 लाख तक पहुंचने का अनुमान है। ऐसे में अयोध्या शायद दुनिया के सबसे बड़े शहर आधुनिकीकरण के दौर से गुजर रही है। जहां राम मंदिर निर्माण के अलावा 250 से ज्यादा परियोजनाओं पर काम चल रहा है। ऐसे में निर्मला सीतारमण बजट में अयोध्या को कुछ अलग सौगात भी दे सकती हैं।

अयोध्या को निर्मला की सौगात

हालांकि सरकार ‘अंतरिम बजट’ में नई बड़ी घोषणाएं नहीं करती है, लेकिन पिछले कुछ अंतरिम बजट में यह परंपरा टूटी है। ऐसे में निर्मला सीतारमण के पास कई ऐसे मौके हैं जहां वह बजट में अयोध्या को बहुत कुछ दे सकती हैं। रेल बजट अब बजट का हिस्सा है, ऐसे में निर्मला सीतारमण अयोध्या को नई ट्रेन का तोहफा दे सकती हैं।

इसके अलावा मोदी सरकार ने देश के तीर्थ क्षेत्रों के विकास के लिए ‘हृदय योजना’ शुरू की है। वहीं, मोदी सरकार की ‘अमृत योजना’ शहरों के नवीनीकरण के लिए भी काम करती है। ऐसे में इन दोनों योजनाओं के जरिए निर्मला के पास अयोध्या के लिए बड़ी घोषणाएं करने का मौका होगा।