BSNL मचाया धमाल – महज ₹700 में 395 दिन तक चलेगा मोबाइल, मिलेगा डेली 2GB डाटा- कॉलिंग..

BSNL Towers

डेस्क : प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अभी हाल ही में 700 की रेंज में नए प्लान्स लॉन्च किया हैं। जियो का 750 रुपये वाला प्लान 90 दिन की वैलिडिटी का होता है, वही अब एयरटेल ने 779 रुपये वाला प्लान लॉन्च किया है। एयरटेल का प्लान भी 90 दिन की वैलिडिटी का होगा।

हालांकि, हम आपको BSNL के 700 की रेंज वाली एक ऐसे प्लान को बताने जा रहे हैं, जो 90 दिन नहीं बल्कि आपको पूरे 365 दिन की वैलिडिटी देगा।BSNL के इस प्लान की कीमत सिर्फ 797 रुपये है। जैसा कि हमने बताया यह एक 1साल का रिचार्ज प्लान है, जो कि आपको पूरे 1 साल तक validiti देगा। तो आइए जानते हैं इस प्लान में मिलने वाले फायदे के बारे में

Bsnl का सस्ता वार्षिक प्लान यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग भी देता है, जिसमें वह किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा, ही यह प्लान यूजर्स को डेली 2GB डेटा भी देता है। हालांकि इसकी, डेली डेटा कोटा खत्म होने के बाद प्लान के तहत मिलने वाले इंटरनेट की स्पीड घटकर 80 kbps ही रह जाती है। इतना ही नहीं प्लान में रोज आपको 100 फ्री एसएमएस की सुविधा भी मिल रही है। सोचने वाली बात यह है कि भले ही यह प्लान आपको 365 दिन की वैलिडिटी देता हो, लेकिन इसमें मिलने वाले फायदे केवल 60 दिन तक ही उपलब्ध हों पाएंगे। नंबर चालू रखने के लिए आपको सालभर दूसरे रिचार्ज की जरूरत नहीं है।