Friday, July 26, 2024
India

Indian Railway : कन्फर्म है टिकट..पर ट्रेन छूट गई, क्या चढ़ सकते हैं दूसरी ट्रेन पर?

Missed Train with a Confirm Ticket : आप सभी ने कभी ना कभी ट्रेन (Train) में जरूर सफर किया होगा। मगर बहुत बार किसी कारण बस हमारी ट्रेन (Train) छूट भी जाती है। कभी हम लेट हो जाते हैं या फिर ट्रैफिक ज्यादा होने की वजह से हम टाइम पर नहीं पहुंच पाते। ऐसे में यदि हमारी ट्रेन छूट जाए तो क्या करना चाहिए। क्या हम उसी टिकट पर फिर दुसरी ट्रेन (Train) पर चढ़ सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस सवाल का जवाब।

क्या ट्रेन छूटने पर उसी टिकेट से कर सकते हैं दुसरी ट्रेन में सफर?

जब हम ट्रेन (Train) में सफर करने जाते हैं और किसी कारणवश हमारी ट्रेन छूट जाती है। तो क्या उस स्थिति में हम उसी टिकट (Ticket) पर दूसरी ट्रेन में सफर कर सकते हैं। यह बात उस बात पर निर्भर करती है कि आपने किस श्रेणी की टिकट (Ticket) खरीदी है।

यदि आपके पास जनरल की टिकट है तो आप उसी दिन दूसरी ट्रेन पर उसी टिकट (Ticket) के साथ सफर कर सकते हैं। लेकिन यदि आपने टिकट रिजर्व कराई है तो आप उस टिकट के साथ दूसरी ट्रेन में सफल नहीं कर सकते हैं। यदि ऐसा करते हुए आप पकड़े जाते हैं तो TTE आप पर फाइन भी लगा सकता है। यदि आप पर ट्रेन में सफर करना चाहते हैं तो आपको दूसरी टिकट बुक करानी होगी।

ले सकते हैं रिफंड

रिपोर्ट के अनुसार यदि आप ट्रेन की टिकट बुक करते हैं और किसी कारण बस आपकी ट्रेन छूट जाती है तो उस स्थिति में आप टिकट का रिफंड (Refund) लेने के हकदार हैं। रिफंड पाने के लिए आपको क्लेम करना होगा। मगर रिफंड के लिए रेलवे की कुछ शर्ते हैं जो आपको माननी होगी।

इसके लिए सबसे पहली शर्त है कि रिफंड लेने से पहले आपकी टिकट कैंसिल नहीं होनी चाहिए। रिफंड पानी के लिए आपको टीडीआर (TDR) दाखिल करनी होगी। इसमें आपको ट्रेन (Train) से यात्रा न करने की वजह के बारे में भी बताना होगा। आप यह ध्यान रखें कि डीटीआर (DTR) ट्रेन के प्रस्थान करने के 1 घंटे के भीतर ही फाइल करनी होती है।

Richa Jha

रिचा झा ने इंदिरा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन से वर्ष 2021 में BAJM की डिग्री प्राप्त की है। एक साल वाइब्रेटिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हिंदी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया है। कुछ समय पहले DNP न्यूज में भी बतौर हिंदी कंटेंट राइटर काम किया। इन्हें हिंदी कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में एक साल से अधिक का अनुभव है। अगस्त 2023 से ऋचा thebegusarai.in से जुड़ी। इन्हे लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट पॉलिटिक्स और खेल से जुड़ी खबरों को लिखने में रुझान है।