Friday, July 26, 2024
Entertainment

Bigg Boss 17 Winner Munawar Faruqui: जूनागढ़ से डोंगरी..स्टैंडअप से बिग बॉस तक का सफर

Bigg Boss 17 Winner Munawar Faruqui : मुनव्वर फारुकी जी हां नाम तो सुना ही होगा आज यह नाम टीवी जगत में रुचि लेने वालों की जुबान पर चढ़कर बोल रहा है मुनव्वर फारूकी एक स्टैंड अप कॉमेडियन है जिन्होंने बिग बॉस के 17वें संस्करण को जीता है मुनव्वर फारूकी के साथ प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन मनहरा चोपड़ा और अभिषेक फाइनल में थे.

टीवी इंडस्ट्री की बड़ी अदाकारा अंकिता लोखंडे भी इन तीनों को टॉप फाइट देते हुए दिखाई दे रही थी लेकिन और वक्त पर वह वोटो में पीछे गई और टॉप 3 से बाहर हो गई। मुनव्वर फारूकी ने अर्थ से फर्श तक का सफर किस तरीके से तय किया है इस बारे में हम आज जानेंगे।

गुजरात मे जन्म, दंगों में बर्बाद हुआ घर

मुनव्वर फारूकी का जन्म गुजरात के जूनागढ़ में हुआ था। बालिग होने से पहले ही मुनव्वर फारूकी ने 16 वर्ष की उम्र में अपनी मां तथा ठीक 1 साल बाद 17 वर्ष की उम्र में अपने पिता को खो दिया। अभी जमीन पर पैर ठीक से रखना सीखा ही था की मां बाप ने अपना हाथ बेटे के दामन से छुड़ा लिया ऐसे में मुनव्वर फारूकी के लिए आगे का जीवन आसान बिल्कुल भी नहीं था।

गुजरात में साल 2002 में गोधरा कांड हुआ। गोधरा में हुए नरसंहार में न जाने कितना मासूम की बलि दी गई। गोधरा में हुए इस नरसंहार में न जाने कितने मासूम मारे गए कितनों के घर उजड़ गए, इसी दंगे की आंच मुन्नवर फारुखी के घर पर भी पड़ी। मां के मरने के बाद मुनव्वर ने गुजरात के जूनागढ़ से डोंगरी तक का सफर तय किया

मुंबई आके पलटी किस्मत:

मुनव्वर का परिवार गुजरात के जूनागढ़ से मुंबई के डोंगरी तक का सफर तय करता है ताकि उसकी किस्मत बदल सके। लेकिन यहां उसके पिता बीमार हो जाते हैं और 17 वर्ष की उम्र वाले मुनव्वर के ऊपर पूरे परिवार की जिम्मेदारी आ जाती है। मुनव्वर फारूकी दिन में एक होटल में बर्तन धोने का काम करते थे और रात में कंप्यूटर का कोर्स सीखते।

धीरे-धीरे वह ग्राफिक डिजाइन में भी हाथ आजमाने लगे और वन लाइनर पांच भी लिखने लगे। वन लाइनर पंच लिखने के बाद धीरे-धीरे मुनव्वर राणा को एहसास हुआ कि वह शब्दों के हेयर फिर से काफी कुछ कर सकते है। इसके बाद उन्होंने स्टैंड अप कॉमेडियन के रूप में अपनी करियर की शुरुआत की फिर धीरे-धीरे कारंवा बढ़ता ही चला गया।

कॉमेडी के चक्कर मे दर्ज हुआ मुकदमा:

एक बार कॉमेडी करते समय ही मुनव्वर फारूकी ने हिंदू देवी देवताओं के ऊपर कुछ ऐसी टिप्पणी की जिस हिंदू धर्म को मानने वाले लोगों को नागौर गुजरी इसके बाद मुनव्वर फारूकी के खिलाफ बाकायदा एक मुकदमा भी दर्ज हुआ और जितने भी शो उनके देश भर में होने वाले थे उन्हें कैंसिल भी करवा दिया गया। साल 2020 में मुनव्वर ने अपना पहला यूट्यूब वीडियो ‘पॉलिटिक्स इन इंडिया’ डाला जो की काफी ज्यादा लोकप्रिय हुआ।

मुनव्वर फारूकी का यह लगातार दूसरा रियलिटी शो खिताब है। इसके पहले कंगना राणावत होस्ट रियलिटी शो लॉकअप के भी विनर मुनव्वर फारूकी रहे थे। जहां उनके और टिकटोक स्टार अंजलि की केमिस्ट्री काफी पसंद की गई थी।

Vivek Shahi

Vivek Shahiविवेक शाही 2022 से thebegusarai.in से जुड़े। इन्होंने उत्तर प्रदेश के काशी विद्यापीठ से सत्र 2019- 2021 में पत्रकारिता से स्नातक डिग्री हासिल की..पॉलिटिकल खबरों में शुरू से ही रुचि थी। पत्रकारिता के दौरान ही पॉलिटिकल कंटेंट लिखना शुरू किया। पॉलिटिकल के अलावा, एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स बिट की भी अच्छी समझ है। और इन बिट्स पर काम भी किया है।