Friday, July 26, 2024
India

14 करोड़ का घर…1.5 करोड़ की कार : जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं Elvish Yadav…..

Elvish Yadav Net Worth : बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता एल्विश यादव (Elvish Yadav) को आज किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। एल्विश यादव (Elvish Yadav) इन दिनों मुश्किलों में फंस गए हैं। एल्विश (Elvish Yadav) को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) कोबरा के जहर का नशा करने के आरोप में पुलिस हिरासत में हैं। एल्विश (Elvish Yadav) ने अपना यूट्यूब सफर 2016 में शुरू किया था। इसके बाद यूट्यूब की दुनिया में उनका नाम मशहूर होने लगा और सफलता भी उनके सिर चढ़कर बोलने लगी। लेकिन इस सफलता के बीच उनकी कुछ बुरी आदतों ने उन्हें मुसीबत में डाल दिया है। एल्विश (Elvish Yadav) से जुड़ा एक सवाल कई लोगों के मन में उठता है कि उनका नेटवर्क क्या है, तो आइए आज विस्तार से जानते हैं।

एल्विश (Elvish Yadav) ने साल 2016 में यूट्यूब पर अपना चैनल शुरू किया था। जिस पर आज उनके लाखों फॉलोअर्स हैं और वह अपने एक वीडियो से लाखों की कमाई करते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि महज 26 साल की उम्र में एल्विश यादव 1.41 करोड़ की पोर्श 718 बॉक्सस्टर, हुंडई वरना और फॉर्च्यूनर समेत कई करोड़ रुपये की लग्जरी कारों के मालिक बन गए हैं। Elvish को नई कारें खरीदने के साथ-साथ घूमने का भी शौक है, जहां वह लाखों रुपये खर्च करते हैं।

हर महीने करीब 10 लाख रुपये कमाने वाले बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव (Elvish Yadav) की कुल संपत्ति की बात करें तो उनके पास 40 करोड़ रुपये की संपत्ति है। मालूम हो कि एल्विश की कमाई म्यूजिक वीडियो, ब्रांड प्रमोशन और इंस्टाग्राम से होती है। किसी भी ब्रांड के प्रमोशन के लिए एल्विश यादव को लाखों रुपये दिए जाते हैं, यही वजह है कि उनका नेटवर्क लगातार बढ़ता जा रहा है।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।