कितनी संपत्ति के मालिक है शराब घोटाला मामले में फंसे CM केजरीवाल? जानें – नेट वर्थ…

Arvind Kejriwal Net Worth : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को हिरासत में ले लिया गया है। शराब घोटाला मामले में सीएम केजरीवाल को ईडी के द्वारा 9 बार सामान भेजने के बाद गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

इस गिरफ्तारी के बाद आम नागरिक अरविंद केजरीवाल से जुड़ी कई बातें जानने को उत्सुक हैं। इनमें से एक सवाल हर किसी के मन में उठ रहा है कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के पास कितनी संपत्ति है। अगर यह सवाल आपके मन में है तो आइए विस्तार से जानते हैं।

केजरीवाल की कुल संपत्ति कितनी है?

साल 2020 के विधानसभा में चुनावी हलफनामे के अनुसार केजरीवाल 67 लाख 42 हजार 870 रुपए की चल संपत्ति और 2 करोड़ 77 लाख रुपए की अचल संपत्ति के मालिक हैं। इसमें केजरीवाल की पत्नी के नाम पर 15 लाख 31 हजार 665 रुपये का म्यूचुअल फंड, 6 लाख 20 हजार रुपये की कार, 12 लाख 40 हजार रुपये के सोने के आभूषण हैं। रियल एस्टेट की बात करें तो अरविंद केजरीवाल की पत्नी के नाम पर गुरुग्राम में 1 करोड़ रुपये का घर है।

दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर 2021 को नई शराब नीति लागू की थी। इस नीति के तहत राजधानी को 32 जोन में बांटा गया था और कहा गया था कि हर जोन में 27 दुकानें खुलेंगी। इस तरह पूरी दिल्ली में 849 शराब की दुकानें खोली जानी थीं। इस नीति के अनुसार सभी सरकारी ठेके बंद कर दिये गये और सभी शराब की दुकानें निजी कर दी गयीं।