Tech

New SIM Rule : अब 20 रुपये में 4 महीनों तक एक्टिव रहेगा सिम, जानें- नया नियम…

TRAI New SIM Rule :  देश में दिन प्रतिदिन स्मार्टफोन की डिमांड बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में ज्यादातर लोग एक से ज्यादा सिम कार्ड का इस्तेमाल करने लगे हैं. हालांकि, जुलाई 2024 के बाद से 2 सिम कार्ड में रिचार्ज कराना महंगा हो गया है. इसी को ध्यान में रखते हुए अब भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने एक नया नियम पेश किया है, जिससे मोबाइल यूजर्स को बड़ी राहत मिली है….

अभी तक सेकंडरी सिम का इस्तेमाल करने के लिए रिचार्ज कराना पड़ता है. साथ ही कई मोबाइल यूजर्स नंबर बंद होने के डर से दूसरे सिम में भी रिचार्ज कराते है. लेकिन अब TRAI ने नए नियमों के अनुसार, रिचार्ज खत्म होने के बाद आपका सिम 90 दिनों तक सक्रिय रहेगा. इसका मतलब है कि रिचार्ज खत्म होने के बाद भी आपका नंबर 3 महीने तक चालू रहेगा…

TRAI के नए नियम के मुताबिक, अगर आपके सिम कार्ड पर 90 दिनों तक रिचार्ज नहीं है और उसमें 20 रुपये का प्रीपेड बैलेंस भी बचा है, तो कंपनी उन 20 रुपये को काटकर 30 दिन की एक्स्ट्रा वैधता देगी. इस तरह आपका सिम कार्ड कुल 120 दिनों तक एक्टिव रह सकता है. इतना ही नहीं, 120 दिन पूरे होने के बाद भी TRAI आपको 15 दिन का समय देता है, ताकि आप अपने सिम कार्ड को फिर से एक्टिव कर सकें. अगर आप 15 दिनों में भी सिम कार्ड को एक्टिव नहीं किया गया, तो आपका नंबर हमेशा के लिए बंद हो जाएगा…

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button