Elvish Yadav Buys Mercedes G580 Electric SUV : इंटरनेट पर हमेशा चर्चा में रहने वाले “बिग बॉस ओटीटी 2” विनर Elvish Yadav एक बार फिर से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है. दरअसल, यूट्यूबर एल्विश यादव ने एक नई Mercedes कार खरीद ली है, जिसे Gwagen ने हाल ही में लॉन्च किया गया. गाड़ी की डिलीवरी लेते हुए यूट्यूबर Elvish का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. Mercedes की डिलीवरी के समय उनके साथ उनके दोस्त और रिश्तेदार भी थे….
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि नया गाड़ी खरीदना हमेशा खरीदारों के लिए एक शुभ अवसर होता है. ऐसे में Elvish को महंगी गाड़ियों में घूमना बेहद पसंद है. शायद यही वजह है कि उन्होंने नई Mercedes G580 EQ लेकर अपने घर लाए है….
दरअसल, Elvish जब सांप का जहर सप्लाई करने के आरोप में जेल में थे, तब उनके पिता ने कहा था कि Elvish सिर्फ अमीरी का दिखावा करते हैं. असल में वो अमीर नहीं हैं. उनके Youtube Blog में जो महंगी कार नजर आती हैं वो Elvish किराए पर लेते हैं….
Elvish ने जो Mercedes गाड़ी खरीदी है, वह Gwagen का इलेक्ट्रिक वर्जन है. गाड़ी के चारों पहिए में इलेक्ट्रिक मोटर लगी हैं, यह गाड़ी 587BHP और 1164NM का पीक टॉर्क बनाता है. इसमें 116KWH की बैटरी लगी है. यह सिंगल चार्ज पर 473Km तक की दूरी तय करता है. सबसे अच्छी बात ये है की इसे महज 32 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है….
आपको बता दें कि Mercedes Gwagen G580 EQ की कीमत भारत में करीब 3 करोड़ के आसपास है. जबकि, नॉर्मल Gwagen के एडवेंचर वेरिएंट की कीमत करीब 3 करोड़ है. G-Class G 400 DAMG लाइन की कीमत करीब 3 करोड़ है. इसके अलावा टॉप लाइन G-Class AMCG 63 GR की कीमत भी करीब 3 करोड़ है…..