EC on SIR : चुनाव आयोग ने यूपी समेत 6 राज्यों में बढ़ाई SIR की समयसीमा, देखें नया शेड्यूल चुनाव आयोग (EC) ने विशेष गहन पुनरीक्षण यानि SIR को लेकर एक बड़ा एलानकिया है. जानकारी के मुताबिक आयोग ने कुल पांच प्रदेशों और एक केंद्र शासित प्रदेश में एसआईआरकी समय सीमा को बढ़ा दिया है.
आयोग ने इसे लेकर नया शेड्यूलभी जारी कर दिया है. आयोग ने तारीख इसलिए बढ़ाई है ताकि कोई भी योग्य वोटर ना छूटे और मतदाता सूची का क्रॉस वैरिफिकेशनसटीक तरीके से किया जा सके. आयोग ने कहा कि डेटामिलान में कोई गलती ना हो और मतदाता सूची के लिए जांच बिल्कुल पारदर्शी हो.
इन जगहों के लिए बढ़ाई गई तारीख
आयोग द्वारा जिन राज्यों में एसआईआर की प्रक्रिया की तारीख बढ़ाई गई हैं उनमें उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और अंडमान-निकोबार शामिल है. सबसे अधिक लंबा वक्त उत्तर प्रदेश को दिया गया है. उत्तर प्रदेश में एसआईआर की प्रक्रिया को खत्म करने के लिए 26 दिसंबर की डेडलाइन दी गई है. इसके अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और अंडमान निकोबार में 18 दिसंबर तक ये प्रक्रिया जारी रहेगी. वहीं तमिलनाडु और गुजरात में 14 दिसंबर तक फॉर्म भरे जाएगें. आयोग का मानना है कि मतदाता सूची को अधिक सटीक बनाना प्राथमिकता है इसलिए अतिरिक्त समय देना आवश्यक हो सकता है. वहीं बंगाल में एसआईआर के लिए तारीख नहीं बढ़ाई जा रही है.
यूपी को क्यो मिला सबसे अधिक समय?
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बुधवार को इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय मांगा था. दो सप्ताह का वक्त मांगते हुए उन्होंने कहा था कि यह समय इसलिए मांगा जा रहा है ताकि मृत मतदाता, अन्य स्थानों पर स्थानांतरित हो चुके मतदाताओं और लापता मतदाताओं की प्रविष्टियों को फिर से सत्यापित कर सकें. उनके अनुसार अब तक 99.24 प्रतिशत जनगणना प्रपत्रों का डिजिटलीकरण हो चुका है. राज्य भर में 4 नवंबर से एसआईआर का अभ्यास चल रहा है.
पश्चिम बंगाल में नहीं होगा बदलाव
आयोग के अनुसार पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के लिए SIR कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. गणना पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर है और वही रहेगी. ड्राफ्ट्र रोल 16 दिसंबर 2025 को प्रकाशित होगी. चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि पश्चिम बंगाल के लिए शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पश्चिम बंगाल के लिए SIR की अंतिम लिस्ट का प्रकाशन भी फरवरी 2026 में होगा.

