Saturday, July 27, 2024
India

Solar ExpressWay : देश का पहला सोलर एक्सप्रेसवे जल्द बनकर होगा तैयार, जानें- क्या होगा खास?

Solar ExpressWay : देश में देश का पहला सोलर एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है. जिसे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का नाम दिया गया है. इसमें पीपीपी मॉडल का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसकी मदद से 550 मेगावॉट सोलर जनरेट होगा.

वहीं इस योजना के तहत इससे जुड़े करीब एक लाख से अधिक परिवार के लोगों को बिजली भी मिलती रहेगी. दरअसल, UP में एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानी (UPEIDA) बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) को सोलर एक्सप्रेसवे के रूप में तैयार करने जा रही है. जिसके लिए लगभग 1700 हेक्टेयर जमीन को भी चिन्हित कर लिया गया है.

स्थापित किए जाएंगे सोलर पैनल

सरकार लगातार बिजली को पैदा करने के लिए इस तरह के सोलर पैनल को एक्सप्रेसवे पर स्थापित करने का फैसला लिया है. इस परियोजना की उम्र भी 25 वर्ष तय की जा चुकी है और इस परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए बोली का काम भी जल्द ही शुरू होने वाला है. इसके साथ साथ सर्विस लेन के बीच में 15 से 20 मीटर चौड़ी पट्टी वाला क्षेत्र पूरी तरह से एक्सप्रेस-वे में खाली होगा.

कितना आयेगा खर्च ?

बता दें कि, 296 किमी लंबे 4-लेन एक्सप्रेसवे का निर्माण लगभग 14,850 करोड़ रुपये की खर्च में तैयार किया जाएगा. इसके बाद छ लेन के लिए काम शुरू किया जाएगा. वहीं इसे बुंदेलखंड क्षेत्र को इटावा के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से जोड़ दिया जाएगा. जो 7 जिलों से होकर जाएगी जिनमें चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा शामिल है.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।