ये है Kawasaki की नई दमदार Bike- कीमत और फीचर्स जान तुरंत खरीद लेंगे आप..

Kawasaki : देश के युवाओं को क्रूजर बाइक बहुत ज्यादा पसंद आती है और इस लिस्ट में बाजार में Benelli 502C और Keeway V302C जैसी कई डैशिंग और शानदार बाइक सबसे पहपे नंबर पर आती है। लेकिन, अब इन्हे टक्कर देने के लिए मार्केट में एक और बाइक आ चुकी है।

दरअसल, Kawasaki ने अपनी नई Eliminator 400 को भारत में लॉन्च कर दिया है। उम्मीद की जा रही है कि इसे 8 दिसंबर को गोवा में दो दिवसीय इंडिया बाइक वीक के दौरान पेश किया जायेगा।

डिस्क ब्रेक और एंटी लॉक सिस्टम

आपको बता दें Kawasaki Eliminator 400 देखने में बेहद ही स्टाइलिश और शानदार बाइक है, जिसमें आपको सिंगल सीट के साथ गोल लाइट भी मिलती है। इसमें आपको सामने की तरफ बेहद मसक्युलर लुक दिया गया है। इसमें आपको सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट कलस्टर भी दिया जा रहा है। इस हाई स्पीड बाइक में आपको एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और डिस्क ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए है। इस बाइक को लॉन्च रूट पर राइडर को ज्यादा आराम देने के लिए बनाया गया है।

स्मार्ट हेडलाइट काउल

इस समय कंपनी की तरफ से Kawasaki Eliminator 400 की कीमत और डिलीवरी डेट के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी की तरफ से इसकी एक्स शोरूम प्राइस 5 लाख रुपये हो सकती है। बाइक में स्मार्ट हेडलाइट काउल, स्टाइलिश एग्जॉस्ट और न्यू जनरेशन स्पीडोमीटर इसे अलग ही लुक देता है। इस क्रूजर बाइक में में फ्रंट फोर्क गैटर और टू-टोन सीट इसे हाई क्लास लुक दे रहा है।

मिलेगा पावरफुल इंजन

Kawasaki की इस बाइक में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और LED लाइट भी दी जा रही है। इस समय बाजार में इसके 2 वेरिएन्ट Standard और Special Edition मौजूद है। इसमें आपको 398 सीसी का जबरदस्त इंजन दिया जा रहा है। ये बाइक सड़क पर 46.9 bhp की पावर पर 10,000 rpm और 37 Nm की पीक टॉर्क पर 8,000 rpm जनरेट करती है। इसमें आपको आगे की तरफ 18 इंच और पीछे 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए है।