Anand Mahindra : एक Truck Driver जो बन गया Food Blogger : आनंद महिंद्रा ने VIDEO शेयर कर कही खास बात…

Anand Mahindra : आप लोग देश के मशहूर बिजनेस में आनंद महिंद्रा के बारे में तो जानते ही होंगे और आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) समय-समय पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ ऐसे पोस्ट शेयर करते रहते हैं जो लोगों को काफी पसंद आते हैं। आज हम इसी पोस्ट में बात करने वाले हैं, देश के मशहूर ट्रक ड्राइवर ब्लॉगर राजेश रवानी (Rajesh Rawani) के बारे में। देश के फेमस ट्रक ड्राइवर ब्लॉगर राजेश रवानी, यूट्यूब (Youtube) पर अपना चैनल चलते हैं और पिछले 25 सालों से ड्राइविंग कर रहे हैं।

हालांकि बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने सोशल मीडिया अकाउंट पर मंडे मोटिवेशन के तहत एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें राजेश रवानी का एक वीडियो है और उनके बारे में बात करते हुए लोगों को उनसे कुछ चीज़ सीखने के बारे में भी बात की है।

राजेश रवानी (Rajesh Rawani) का यूट्यूब पर R Rajesh Vlogs के नाम से सोशल मीडिया अकाउंट है जिस पर उनके 1.47 मिलियन यानी 14.7 लाख सब्सक्राइबर है। इनका इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट भी है जिस पर इनके 8.16 लाख सब्सक्राइबर है। ये अपनी रोजाना की जिंदगी की कुछ झलक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं और आसपास के नजारे भी लोगों को दिखाते हैं। अपने खाने की तस्वीर और खाना बनाने की वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं।

महिंद्रा ने सोशल मीडिया X पर अपने पोस्ट में, हैदराबाद से पटना जाते समय अपने ट्रक पर ‘देसी चिकन’ बनाते हुए राजेश का एक वीडियो साझा किया है। इनसे प्रभावित होकर आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने X पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा है,

‘राजेश 25 साल से ज्यादा समय से ट्रक ड्राइवर है, उन्होंने अब फूड और ट्रेवल ब्लॉगिंग भी शुरू कर दी है और लाखों फॉलोवर्स के साथ वे एक सेलिब्रिटी है।’

Anand Mahindra ने आगे लिखा,

‘राजेश ने हाल ही में एक नया घर खरीदा है और उन्होंने दुनिया को दिखाया की चाहे उम्र या रोजगार जो भी हो, नई तकनीक को अपनाने और खुद को फिर से मजबूत बनाने में देर नहीं होती। वह मेरी #मंडेमोटिवेशन है।’

कई सारे यूजर्स ने आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) की इस पोस्ट पर कमेंट किया है और राजेश के हलवे को सलाम किया है और उनकी बहुत तारीफ भी की है। सच में उनका जुनून और जाजवा देखकर लगता है कि यह सफलता पाने में कभी देर नहीं होती है चाहे उम्र कोई भी हो।