Saturday, July 27, 2024
Entertainment

IMBD की रेटिंग क्या होती है? अच्छी फिल्मों को भी क्यों मिलती है रेटिंग, जानें-

IMBD की कुछ ऐसी रेटिंग्स जो, काफी हद तक गलत बताई जा रही है, रेटिंग के हिसाब से कुछ ऐसी फिल्में जो अधिक रेटिंग के योग्य थी लेकीन उन्हें लोकप्रियता के मुकाबले काफी कम रेट किया गया है, कुछ ऐसी फिल्में जो IMBD की कम रेटिंग के बावजूद करोड़ो का बिजनेस कर गई है. तो आइए जानते है इन फिल्मों के बारे में।

IMBD होती क्या है?

आइए पहले जानते हैं की आईएमबीडी आखिर होता क्या है? इसका क्या रोल है? आपको बता दें आईएमडीबी का फुल फॉर्म इंटरनेट मूवी डेटाबेस होता है। यह एक इंटरनेट डाटा बेस है जहां रजिस्टर्ड यूजर रेटिंग और रिव्यू देते नजर आते हैं, इसकी रेटिंग के अनुसार ये पता लगाया जाता है की कौन सी फिल्म फ्लॉप हुई और कौन सी फिल्म हिट हो गई है. लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक ऐसी कई फिल्में है जिनकी रेटिंग तो कम हैं लेकीन फिर भी उन फिल्मों ने करोड़ों का बिजनेस कर लिया हैं।

IMBD ने दी इन्हे काम रेटिंग, मगर हुई हिट साबित

2014 में आई रणवीर सिंह(Ranveer Singh), प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra), और अर्जून कपूर(Arjun Kapoor) की फिल्म गुंडे(Gunday) ने 150 करोड़ का बिजनेस किया लेकीन आईएमबीडी में इसे 10 में से 2.7 रेटिंग ही मिली. दुसरे न. पर आती हैं जुड़वा 2′(Judwaa 2) इस फिल्म को भी सिर्फ 3.3 रेटिंग ही मिली है जबकि इस फिल्म ने 217.36 करोड़ का बिजनेस किया था।