Loksabha Live

Loksabha Live : संसद में ई-सिगरेट पर बवाल! BJP सांसद अनुराग ठाकुर ने लगाए TMC नेता पर गंभीर आरोप

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Loksabha Live : सदन का शीतकालीन सत्र लगातार हंगामेदार रह रहा है. गुरुवार को एक बार फिर सदन (Loksabha Live)में चल रही सामान्य कार्यवाही बहस में बदल गई. बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर ने अचानक ही उठकर गंभीर आरोप लगाया कि टीएमसी का एक सांसद सदन के भीरत ई-सिगरेट पी रहा है वह भी कई दिनों से .

उन्होंने बिना नाम लिए हुए सीधे स्पीकर से सवाल दागा कि देशभर में ई-सिगरेट बैन है, क्या आपने सदन में अलाउ कर दिया है? स्पीकर ने तुरंत ही जवाब देते हुए कहा कि नहीं. इसके बाद ठाकुर ने हाथ से ईशारा करते हुए कहा कि सर, टीएमसी सांसद लगातार सदन में बैठकर ई-सिगरेट पी रहे हैं. आप चेक करवाइए…

स्पीकर का सख्त लहजा

इस आरोप के बाद सदन में हड़कंप मच गया. बीजेपी सांसद ने अपनी सीटों से उठकर इसका विरोध किया तो वहीं टीएमसी सांसद भी जवाब देने गए. हंगामे को बढ़ता देखकर स्पीकर ने हस्तक्षेप किया और सख्त लहजे में कहा कि, किसी भी माननीय सदस्य को सदन में ई-सिगरेट, धूम्रपान या किसी भी प्रतिबंध गतिविधि की अनुमति नहीं है. अगर कोई शिकायत या प्रमाण आता है तो नियमों के अनुसार कार्रवाई होगी. स्पीकर ने सभी को याद दिलाया कि संसद लोकतंत्र का सर्वोच्च मंच है और इसकी गरिमा बनाए रखना हर सदस्य की जिम्मेदारी है.

क्या है ई-सिगरेट

ई-सिगरेट बैटरी से चलने वाला एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है, जो निकोटीन युक्त तरल पदार्थ को गर्म कर भाप में बदलता है और इसे इस्तेमाल करने वाले लोग इसे सांस के जरिए अंदर लेते हैं. भारत में ई-सिगरेट पूरी तरीके से प्रतिबंधित है . दिसंबर 2019 में संसद ने इलेक्ट्रिॉनिक सिगरेट निषेध अधिनियम 2019 पारित किया था जिसके बाद ई-सिगरेट का उत्पादन, बिक्री, आयात, निर्यात और विज्ञापन पूरी तरह से गैरकानूनी है.

इसके उल्लंघन पर जेल और जुर्माने का प्रावधान है. सरकार का कहना था कि ई-सिगरेट युवा खासकर स्कूल-कॉलेज के छात्रों के बीच खतरनाक तरीके से लोकप्रिय हो रही थी. युवाओं को लगता था कि ये सुरक्षित है लेकिन ये उतनी ही जानलेवा है जितना कि नॉर्मल सिगरेट.

ई-सिगरेट को लेकर IMCR की चेतावनी:

-रोजाना ई-सिगरेट पीना हार्ट अटैक का खतरा 79% बढ़ाता है.
-इनमें निकेल, टिन, सीसा जैसी भारी धातुएं होती हैं.
-ये कैंसर, डीएनए डैमेज और फेफड़ों के गंभीर रोग तक पैदा करती हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now