जब 44 साल बाद साथ दिखीं Chirag Paswan की दोनों मां, एक साथ बेटे को दिया आशीर्वाद..

Chirag Paswan : बिहार के जमुई के सांसद और लोजपा(रा) प्रमुख चिराग पासवान शुक्रवार को अपनी मां रीना पासवान के साथ अपने पैतृक गांव शाहरबन्नी गए थे. इसी दौरान चिराग पासवान अपनी बड़ी मां यानी राम विलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी से मुलाकात भी की. पूरे 44 साल बाद रीना और राजकुमारी देवी की मुलाकात हुई दोनों मां ने एक साथ चिराग पासवान को आशीर्वाद भी दिया

ठीक इसके पहले चिराग पासवान अपनी मां रीना पासवान को लेकर अपने दादा दादी के स्मारक पर पहुंचे जहां उन दोनों ने ही अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि दी ठीक है इसके बाद के पास वाहन उच्च विद्यालय भी पहुंचे जहां से रामविलास पासवान ने अपनी पढ़ाई की थी चिराग पासवान बताते हैं कि इस विद्यालय में पढ़ने के लिए मेरे पिता नदी तैर कर आते थे बाद में इस विद्यालय के नवीकरण के लिए रामविलास पासवान ने बहुत कुछ किया जैसे कंप्यूटर लैब की व्यवस्था कराई लाइब्रेरी बनवाई

जब 44 साल बाद साथ दिखीं Chirag Paswan की दोनों मां, एक साथ बेटे को दिया आशीर्वाद.. 2

रामविलास पासवान की दोनों पत्नियां 44 साल बाद एक दूसरे से मिली लेकिन कुछ लोगों से मुलाकात हो वहां उपस्थित सभी लोगों को आनंदित कर दिया चिराग पासवान ने अपने दोनों मारो के पैर छुए और उनका आशीर्वाद लेकर उन्हें गले भी लगाया रीना पासवान ने राजकुमारी देवी को गले लगाकर सम्मान दिया

जब 44 साल बाद साथ दिखीं Chirag Paswan की दोनों मां, एक साथ बेटे को दिया आशीर्वाद.. 3
ये भी पढ़ें   अमिताभ के नाति ने किया Shahrukh Khan की बेटी सुहाना को Kiss, क्या GF-BF बन गए सुहाना-नंदा? देखिए- वायरल वीडियो

सुमन सौरब

अपने आप को हारा हुआ इंसान.....लेकिन फिर भी जीतने की तमन्ना मे ????