India

इस ट्रेन में यात्रा करने पर नहीं लगेगा कोई टिकट, Free में कर सकते हैं सफर, जानें-

Indian Railway : ट्रेन में सफर करना हर किसी को पसंद है. वैसे भी देश में ट्रेनों के अलग-अलग प्रकार है. जैसे आम लोगों के लिए जनरल कोच उस से भी अमीर लोगों के लिए स्लीपर कोच और उस से भी अमीर लोगों के लिए AC कोच लगा होता है. अलग-अलग कोच के लिए अलग-अलग किराया भी होता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं देश में एक ट्रेन ऐसी भी है, जहां सफर करने पर आपको एक भी रुपया नहीं देना पड़ेगा. है ना कमाल की बात…जी हां भारत में एक ऐसी भी ट्रेन है, जहां न टिकट की जरूरत होती है और न ही TTE का डर होता है.

बता दे की यह ट्रेन पंजाब और हिमाचल प्रदेश के मध्य चलती है, इसे “भाखड़ा-नांगल ट्रेन” (Bhakra-Nangal Train) के नाम से जाना जाता है. यह ट्रेन पिछले 75 सालों से बिना किसी किराए के सफर करवाती आ रही है. इस ट्रेन में सफर करने वालों से एक रुपया नहीं लिया जाता है.

बता दे की यह ट्रेन सतलुज नदी को पार करती हुई शिवालिक की पहाड़ियों के बीच से गुजरती है. सफर के दौरान यह ट्रेन 3 सुरंगों और 6 स्टेशनों से होकर जाती है. इस ट्रेन में महज 3 कोच हैं और इनके अंदर लकड़ी के कोच लगे हुए हैं. यह ट्रेन भाप इंजन से चलाया जाता है.

यह ट्रेन भारतीय रेलवे के अंतर्गत नहीं आता है. बल्कि भाखड़ा ब्याज मैनेजमेंट बोर्ड के प्रबंधन में है, इस ट्रेन को पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए चलाया जाता है. आज भी भाखड़ा-नांगल ट्रेन (Bhakra-Nangal Train) में रोजाना करीब 100 लोग यात्रा करते हैं. यह ट्रेन पर्यटकों को आकर्षित करती है.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button