न घोड़ा, न गाड़ी, बुलडोजर पर निकली बारात, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें…

डेस्क : आजकल शादियों का सीजन चल रहा है गुजरात के नवसारी जिले में एक अनोखी शादी भी देखने को मिली है। अक्सर हम दूल्हे को घोड़ी पर बारात लाते हुए भी देखते हैं लेकिन नवसारी में दूल्हे ने अपनी शादी को कुछ अनोखा बनाने के लिए बुलडोजर पर अपनी बारात निकाली थी। बुलडोजर पर निकली बारात की अनोखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं।

न घोड़ा, न गाड़ी, बुलडोजर पर निकली बारात, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें… 2

JCB पर दूल्हे ने निकाली बारात : दरअसल यह पूरा मामला गुजरात के नवसारी जिले के कलियारी गांव का है। जहां आदिवासी धोडीया समाज के केयूर पटेल ने बुलडोजर पर अपनी बारात निकाली हुई है। इस अनोखी बारात पर दूल्हे का यह कहना है कि वह अपनी शादी में कुछ अलग हटकर करना चाहता था। यही वजह है कि उसने खुदाई के लिए उपयोग होने वाली JCB मशीन पर अपनी बारात निकालने का सोचा था।

न घोड़ा, न गाड़ी, बुलडोजर पर निकली बारात, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें… 3

ये शादी जरा हटकर है : केयूर पटेल ने यह बताया कि उसने कुछ समय पहले पंजाब में एक दूल्हे को बुलडोज़र पर बारात निकालने का वीडियो देखा था। उस वीडियो को देखकर उसने अपनी बारात भी बुलडोजर पर निकालने की ठान ली थी। इस दूल्हे ने बताया कि सब लोग गाड़ी लेकर आते हैं…मैं अपनी शादी पर कुछ अलग करना चाहता था इसलिए मैं अपनी शादी पर JCB लेकर आया था। उसने कहा कि मैं कुछ अनोखा करना चाहता था इसलिए मैंने Youtube पर JCB पर बारात निकालने का वीडियो भी देखा था।

ये भी पढ़ें   अब शादी में पैसों के तनाव से मिलेगी मुक्ति, सिर्फ 2 घंटे में हो जाएगा पैसों का इंतजाम

सुमन सौरब

अपने आप को हारा हुआ इंसान.....लेकिन फिर भी जीतने की तमन्ना मे ????