Babri masjid stone laying ceremony : पश्चिम बंगाल का मुश्लिम बहुल इलाका मुर्शिदाबाद.यह इलाका बांग्लादेश सीमा से सटा हुआ है. मुर्शिदाबाद के बेलडांगा के मोरादिघी इलाके में रखी गई बाबरी मस्जिद की आधारशिला. मस्जिद की आधारशिला टीएमसी से निलंबित विधायक हुमांयू कबीर ने रखी.
यह कार्यक्रम दोपहर करीब 2 बजे संपन्न हुआ. कार्यक्रम स्थल पर लाखों की संख्या में भारी भीड़ जुटी. इस कार्यक्रम में देश-विदेश से इस्लामिक गुरु और मौलाना शामिल हुए. भीड़ इतनी थी कि कुछ देर के लिए भगदड़ सा मच गया. माहौल में धार्मिक नारे और तालियों की गूंज लगातार सुनाई देती रही.
अलर्ट मोड पर प्रशासन : इस समारोह में लगभग तीन लाख से अधिक लोग शामिल हुए. कार्यक्रम पर इतनी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था, ताकि किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था की समस्या ना पैदा हो.
भीड़ को देखकर बैरिकेडिंग मजबूत करनी पड़ी. बेलडांगा स्थित कार्यक्रम स्थल के आसपास की सुरक्षा बेहद कड़ी हुई है. क्षेत्र हाई-सेक्योरिटी जोन में है और रैपिड एक्शन फोर्स, जिला पुलिस और केंद्रीय बल तैनात किए गए हैं.
हुमांयू ने भरी हुंकार : शिलान्यास के बाद कबीर हुमांयू ने मंच से हुंकार भरी. मंच से बोलते हुए कबीर ने कहा कि मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद बनकर रहेगी, इसे कोई ताकत नहीं रोक सकती. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मस्जिद निर्माण के लिए घन की कोई कमी नहीं पड़ेगी. पूरे बंगाल से और देशभर से मुस्लिम समुदाय आर्थिक सहयोग करेगा.
कार्यक्रम से कुछ घंटे पहले ही न्यूज एजेंसी एनआई से बात करते हुए हुमायूं कबीर ने कहा कि सब कुछ ठीक है, 12 बजे तक का इंतजार करिए, पहले कुरान का पाठ होगा और फिर शिलान्यास होगा. मुझे प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है. मुर्शिदाबाद पुलिस और राज्य पुलिस मेरे साथ है और मैं उनका धन्यवाद करता हूं.

