कथा वाचिका Jaya Kishori से शादी करने वाले हैं बाबा धीरेंद्र शास्त्री! हो गया बड़ा खुलासा..

jaya kishori with dhirendra sharma

Jaya Kishori : मौजूदा समय में सोशल मीडिया पर चर्चित रहने वाले बाबा बागेश्वर (Baba Bageshwar) एक बार फिर से सुर्खियों में है। पूरी दुनिया बाबा (Baba Bageshwar) के चमत्कार के मुरीद है। बाबा की शक्तियों को दिव्यता की कसौटी पर कसा जा रहा है। महज 26 साल के धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) के पास कैसे ये ताकत आ गई कि जो लाखों करोड़ों लोग उनके भक्त बन गए।

लेकिन इस समय महिमा, चमत्कार और सवालों के बाबा जुड़ी एक और मुद्दा सोशल मीडिया पर गूंजने लगा है। ये नया सवाल बाबा की शादी का है। सोशल मीडिया पर बाबा बागेश्वर का नाम कथावाचक और मोटिवेशन स्पीकर जया किशोरी (Jaya Kishori) के साथ जोड़ा जा रहा है। सोशल मीडिया पर बात बाबा बागेश्वर और जया किशोरी की शादी की चल रही है, लेकिन सवाल ये खड़ा हो गया है कि बाबा बागेश्वर की शादी अफवाह है या सच?

धीरेंद्र शास्त्री की जया किशोरी से होगी शादी? अभी सोशल मीडिया पर बाबा बागेश्वर सबसे ज्यादा सर्च किए जा रहे हैं। लोग बाबा के बारे में एक-एक चीज जानना चाहते हैं। इसी तरह सोशल मीडिया पर बाबा की शादी को लेकर भी दावे किए जा रहे हैं। सवाल ये है कि क्या बाबा बागेश्वर की शादी जया किशोरी से होने वाली है?

आपको बता दें कि दोनों ही कथावाचक इस बात को नकार चुके हैं। इन अफवाहों में तनिक भी सच्चाई नहीं है। कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्म साल 1996 में हुआ था, जबकि जया किशोरी (Jaya Kishori) का जन्म साल 1995 में हुआ था। जया किशोरी बाबा बागेश्वर से उम्र में बड़ी हैं। वही, धीरेंद्र शास्त्री से इन सवालों को लेकर जवाब दिया है कि वह बहुत जल्द ही शादी करेंगे और जब करेंगे तो सबको बता कर करेंगे। बाबा ने बताया जया किशोरी बहन जैसी हैं।