Friday, July 26, 2024
India

गर्व! खाना बनाने वाली बाई संग IAS ने खाया मिड डे मील, फिर स्कूल के बच्चों को दुलारा…..

Mandla Collector IAS Saloni Sidana: डॉ सलोनी अपने अजब-गजब अंदाज को लेकर हमेशा ही चर्चित रहती हैं लेकिन बुधवार को कुछ ऐसा हुआ की सब उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।  वो मंडला जिले के स्कूल में मिड डे मील का खाना चैक करने पहुँची थीं, जहाँ उन्होंने खाने को चखकर उसकी गुणवत्ता को भी चैक किया और स्कूल छात्रों की उपस्थति भी चैक की। इसी दौरान वो मिड डे मील बना रही तीजा बाई के साथ एक ही थाली में खाना खाती नज़र आ रहीं हैं। 

स्कूल का निरीक्षण करने पहुंची थीं सलोनी सिडाना 

गौरतलब को कि मंडला कलेक्टर स्कूल निरीक्षण पर मंडला के ग्रामीण क्षेत्रों में निकली थीं, क्योंकि मंडला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है, यहाँ बच्चों की निर्भरता सरकारी स्कूल पर ही अधिक है, इसीलिए वे बच्चों की उपस्थति, उनकी यूनिफॉर्म आदि को लेकर चैकिंग करने पहुंची थीं। 

कौन है वीडियो में साथ नजर आ रहीं महिला 

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए जा रहे, मिड डे मील की शिकायतें आती रहती हैं और जब वो इसका निरीक्षण करने हर्राटोला प्राथमिक स्कूल पहुंची तो, वो अपने स्टाफ के साथ ही जमीन पर बैठ गईं और जब उन्हें मिड डे मील परोसा गया, तो उन्होंने मिड डे मील बनाने वाली तीजा बाई से भी अपने साथ खाने का आग्रह किया और अब यही वीडियो वायरल हो रहा है। 

कौन है कलेक्टर डॉ सलोनी सडाना?

डॉ सलोनी 2014 कैडर बैच की आईएएस हैं। पहले वो आंध्र प्रदेश में पदस्थ थीं लेकिन अब वो लंबे समय से एमपी में पदस्थ हैं।