IRCTC Tour Package : केवल इतने रूपये में करें 7 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा, रहना-खाना होगा Free…

IRCTC Tour : IRCTC आपके लिए समय- समय पर टूर पेकेज लाता रहता है। ऐसे में यदि आप भी तीर्थ यात्रा करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर है। इसके तहत यात्रियों को शिर्डी के साथ ही 7 ज्योतिर्लिंगों का भ्रमण कराया जाएगा। यात्रा के लिए किराया भी ज्यादा नहीं रखा गया है। इस यात्रा के दौरान यात्रियों के रहने और खाने की भी व्यवस्था होगी।

यह 7 साथ धाम यात्रा बिहार से शुरू की जाएगी। इसके रूट की बात करें तो 27 सितंबर से कटिहार से चल कर बिहार के कई स्टेशन पर यात्रियों के लिए रुकेगी। इन स्टेशन में पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सुपौल, निर्मली, झंझारपुर, दरभंगा, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर और मुगलसराय शामिल है।

बता दें कि भारत यात्रा ट्रेन आपको उज्जैन के श्री महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारका के श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और द्वारकाधीश मंदिर, सोमनाथ के श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिरडी के साईं बाबा, श्री गणेश्वर ज्योतिर्लिंग और नासिक त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग शनि शिंगणापुर मंदिर ले जाएगी।

तीर्थों के दर्शन के बाद यह ट्रेन 8 अक्टूबर को वापस लौटेगी। यात्रा के लिए स्लीपर क्लास और 3 एसी क्लास रखी गई हैं। स्लीपर क्लास में प्रति व्यक्ति 19980 रुपये देने होंगे जबकि 3AC के लिए प्रति व्यक्ति 31850 रुपये देने होंगे। आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि श्रेणी के अनुसार वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटलों में रात्रि विश्राम कराया जाएगा, जबकि यात्रा के लिए वातानुकूलित बस की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।