Amit shah in kolkata

Amit shah in kolkata: शाह बोले बंगाल में घुसपैठ पर पूरी तरह फेल TMC, BJP सरकार में होगा नामुमकिन

Amit shah in kolkata: केंद्रीय गृह मंत्री बीते 2 दिन से बंगाल दौरे पर हैं. बंगाल दौरे के दूसरे दिन अमित शाह ने कोलकाता में प्रेस कॉफ्रेंस किया. इस दौरान अमित शाह ने ममता सरकार पर जमकर हमला बोला. शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता सरकार घुसपैठ पर पूरी तरह से फेल है. TMC सरकार राज्य में घुसपैठ रोकने में पूरी तरह से विफल रही है.

अमित शाह ने कहा कि अगर बंगाल में बीजेपी की सरकार बनती है तो घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकाला जाएगा. शाह ने कहा कि यहां परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा. शाह ने कहा कि TMC के 15 साल के शासन में प्रदेश की जनता भय के माहौल में जी रही है. ममता सरकार चुनावी फायदे के लिए बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है. ममता सरकार का ये संरक्षण बस बंगाल नहीं बल्कि पूरे देश की सुरक्षा के लिए खतरा है.

Amit shah in kolkata: राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा

शाह ने कहा कि बंगाल की जनता घुसपैठियों से त्रस्त है. जनता की सवाल किया कि क्या कोई सरकार घुसपैठियों की पनाहगार बन सकती है. यह सिर्फ राज्य का नहीं बल्कि पूरे देश की सुरक्षा का मुद्दा बनता जा रहा है. इस समस्या केवल राष्ट्रवादी सरकार यानि भाजपा ही कर सकती है.

इसके अलावा महिला सरकार के मुद्दे पर अमित शाह ने ममता सरकार को घेरा. उन्होंने संदेशखाली, आरजी कर मेडिकल कॉलेज रेप केस समेत कई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि बंगाल सरकार को सुरक्षा और न्याय देने में पूरी तरह से नाकाम है.

Amit shah in kolkata: ममता सरकार पर आरोप

शाह ने कोलकाता में कहा कि बंगाल में हिंदुओं के दिल पर गहरे घाव दिए जात रहे हैं. हिंदुओं के घाव पर केवल मरहम लगाने से नहीं चलेगा. उन्होंने दावा किया कि जनता भी चाहती है कि इस सांप्रदायिक और तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली सरकार को हटाया जाए. शाह ने कहा कि TMC के शासन में बंगाल का विकास ठप्प हो गया है.

मोदी सरकार जहां देशभर में गरीबी उन्मूलन की दिशा में काम कर रही है वहीं बंगाल में केंद्र की योजनाएं डेड एंड पर पहुंच गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि ममता सरकार सुप्रीम कोर्ट की भी अनदेखी करती है और मनमानी तरीके से प्रशासन चलाती है.

Amit shah in kolkata: ममता पर आरोपों की बौछार

अमित शाह ने बंगाल दौरे क दौरान ममता सरकार पर आरोपों की बारिश कर दी. शाह ने कहा कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में जानबूझ कर लोगों को पीएम के खिलाफ कर रही है. कोई भी देश का प्रधानमंत्री पूरे देश का होता है. शाह ने कहा कि राज्य सरकार की लापरवाही के कारण किसानों के 10 हजार रुपए केंद्र सरकार के पास वापस चले गए. बंगाल में आयुष्मान योजना लागू नहीं हो पाई.

शाह ने दावा किया है कि 2026 के विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी और राज्य में विकास की गंगा बहेगी. उन्होंने कहा कि बंगाल में भाजपा के पास जीत का मजबूत आधार है और इस विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ बंगाल में सरकार बनाएगी.

Amit shah in kolkata: शाह के तीखे सवाल

प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान अमित शाह ने ममता बनर्जी से तीखे सवाल पूछे. शाह द्वारा ममता बनर्जी से पूछे गए सवाल

-बॉर्डर फेंसिंग के लिए जमीन क्यों नहीं दी जा रही?

-गांव में घुसपैठियों पर क्यों कार्रवाई नहीं होती?

बंगाल में क्यों हो रहा है घुसपैठ जबकि कश्मीर, असम और त्रिपुरा में हालात अलग हैं.

Amit shah in kolkata: मीडिया को कड़ा जवाब

प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान मीडिया ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मीडिया ने कई सवाल किए जिसका जवाब शाह ने दिया

-बीजेपी में 75 साल की उम्र के नियम को लेकर पूछे सवाल पर शाह ने कहा कि मीडिया को बंगाल की चिंता होनी चाहिए ना कि उनकी पार्टी की.

-मेंट्रो प्रोजेक्ट पर देरी से सवाल पर शाह ने कहा कि मेट्रो हवा में नहीं चल सकती राज्य सरकार को जमीन देनी होती है.

-बीएसएफ को लेकर पूछे गए सवाल पर शाह ने कहा कि उन्होंने बंगाल की सीएम को कई बार पत्र लिखा है लेकिन राज्य सरकार जानबूझ कर सहयोग नहीं कर रही है.

Amit shah in kolkata: अमित शाह ने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि होती है और जब जनता फैसला कर लेती है तो किसी के भी तानाशाही का अंत जरुर होता है और इस बार बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार का अंत होगा.

ये भी पढ़ें: Congress Sthapana Divas: कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस, खड़गे ने कहा -सत्ता कम हो सकती है लेकिन रीढ़ सीधी है…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now