Saturday, July 27, 2024
India

जब SBI के ATM से 100 की जगह न‍िकलने लगे 500 के नोट, लोगों की लग गई भीड़…..

डेस्क : भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंकों में से एक एसबीआई (State Bank Of India) में लोग खाता खुलवाना पसंद करते हैं। इस बैंक के एटीएम (ATM) में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है।

दरअसल, SBI ATM से 100 रुपये की जगह 500 रुपये के नोट निकलने लगे। एक दिन में 218 लोगों ने 3.88 लाख रुपये अतिरिक्त निकाले। पांच दिन तक बैंक अधिकारी और कैश लोड करने वाली कंपनी पैसा वापस दिलाने की कोशिश करते रहे। इसमें सफलता नहीं मिलने पर सोमवार को सुभाषनगर थाने में शिकायती पत्र दिया गया। आइये जानते हैं इसके बाद क्या हुआ।

आपको बता दें कि 24 जनवरी को सुभाषनगर के एटीएम में 10 लाख रुपये भरे गए थे। दोपहर तीन बजे मशीन में खराबी के कारण 100 रुपये की जगह 500 रुपये के नोट निकलने लगे। अगर किसी ने 800 रुपये निकालने चाहे तो उसे 100 रुपये के आठ नोटों की जगह 500 रुपये के आठ नोट मिलने लगे। इसके बदले खाते से सिर्फ 800 रुपये कट गए। ऐसा होता देख कई लोग मशीन की ओर दौड़ पड़े।

एक ग्राहक की सूचना पर पहुंची टीम

शाम को एक ग्राहक ने ईमानदारी दिखाई। इसकी सूचना मिलने पर कंपनी प्रबंधक ने टीम भेजकर नकदी निकासी पर रोक लगा दी। कंपनी मैनेजर धर्मपाल सिंह ने बताया कि प्रति ग्राहक औसतन दो हजार रुपये अतिरिक्त मिलते थे। सीसीटीवी फुटेज और बैंक खाते के विवरण के आधार पर इन लोगों से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।