Rodbez Founder Dilkhush : 10वीं पास बिहारी युवक ने खड़ी कर दी 4 करोड़ की कंपनी..

Rodbez Taxi Service Founder Dilkhush Success Story : यदि कुछ करने का जज्बा हो तो रास्ते में आ रही बाधा हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। आज बिहार (Bihar) के जिस शख्स की सफलता की कहानी हम आपको सुनाने वाले हैं उन्होंने अपनी मेहनत से आज करोड़ों की कैब कंपनी खड़ी कर दी। इस शख्स का नाम दिलखुश है।

जिसकी सफलता की कहानी आज हम आपको सुनाने वाले हैं। बता दें कि दसवीं की परीक्षा पास करने के बाद दिलखुश ने एक कंपनी में जॉब के लिए इंटरव्यू (Interview) दिया। मगर जब वे इंटरव्यू में सफल नहीं हो पाए तो उन्होंने अपने सारे सार्टिफिकेट जला दिए।

मगर दिलखुश को कुछ करने की इच्छा हमेशा से थी। फिर क्या था उसने यूट्यूब से कोडिंग सीखी और अपनी एक कैब सर्विस कंपनी खड़ी कर दी। और अपने इस बिजनेस के साथ दिलखुश (Dilkhush) शार्क टैंक के तीसरे सीजन में पहुंच गया। वहां उसके बिजनेस आइडिया को शार्क्स ने खुब सराहा। आपको बता दें कि दिलखुश की कंपनी का नाम “Rodbez” है।

YouTube से सीखी कोडिंग

बिहार के दिलखुश शार्क टैंक इंडिया के तीसरे सीजन (Shark Tank Season 3) में आए और उन्होंने सभी को अपना दीवाना बना लिया। उनकी कंपनी RodBeZ कंपनी कैब सर्विस प्रोवाइड कराती है। सबसे खास बात यह है की इस कंपनी को चलाने के लिए दिलखुश ने कोई कोर्स या ट्रेनिंग नहीं ली। उन्होंने YouTube से कोडिंग सीखकर यह कंपनी बनाई। शार्कस ने दिलखुश (Dilkhush) के आइडिया से इंप्रेस होकर उनके बिजनेस में लाखों रूपए इंवेस्ट किए।