Thursday, July 25, 2024
Business

मजदूरों के लिए बेस्ट है ये स्कीम- हर महीने मिलेंगे ₹3000 की पेंशन, जानें- विस्तार से..

Govt Scheme : हमारे देश में काफी सारे मजदूर हैं और हर रोज इनकी संख्या बढ़ती ही जा रही है। मजदूर वर्ग के इन लोगों को हर रोज गुजारा करने के लिए कई सारी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मजदूरअपनी जवानी के समय में तो काफी सारी मेहनत पैसा कमा लेते हैं और अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं। लेकिन उन्हें बुढ़ापे में जाकर पैसा कमाने के लिए काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वृद्धावस्था के समय उनके पास का महंगा कोई जरिया नहीं होता है।

मजदूर वर्ग के इन लोगों की इन्हीं समस्याओं को देखते हुए भारत सरकार (Indian Govt) द्वारा कई तरह की योजना चलाई जा रही है, जिनमें से एक योजना प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना भी है। केंद्र सरकार की तरफ से इसी वजह की शुरुआत मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे मजदूरों के लिए की गई है। ताकि उनके भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाया जा सके। आइये जानते है इस योजना के बारे में विस्तार से…..

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में वही लोग निवेश कर सकते हैं, जिनकी उम्र 18 साल से लेकर 40 साल के बीच है। केंद्र सरकार द्वारा इस सरकारी स्कीम (Govt Scheme) की शुरुआत मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे मजदूर वर्ग के लोगों के लिए की गई है ताकि उनका आर्थिक सहायता मिल सके। आप जिस उम्र में इस योजना के लिए आवेदन करते हैं उसी के हिसाब से आपकी राशि निर्धारित की जाती है।

आपकी उम्र 18 वर्ष है तो आपको हर महीने इस योजना में ₹55 निवेश करने होंगे। इस योजना में आपको 60 साल की उम्र होने तक निवेश करना होगा। इसके बाद योजना की मैच्योरिटी पर यानी 7 साल की उम्र होने के बाद आपको हर महीने में पेंशन (Pension) मिलना शुरू हो जाती है।

जब आपकी उम्र 60 साल हो जाती है तो आपको हर महीने ₹3,000 की पेंशन मिलना शुरू हो जाती है। इस सरकारी योजना (Govt Scheme) का फायदा लेने के लिए आपको श्रम योगी मानधन योजना के पोर्टल पर विजिट करके आसानी से इस स्कीम में आवेदन कर सकते हैं।

अगर आप इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो आपके पास आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान पत्र, मोबाइल नंबर, पत्र व्यवहार का पता, आय प्रमाण पत्र आदि दस्तावेजों का होना जरूरी है।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।