Saturday, July 27, 2024
Entertainment

कौन होगा Bigg Boss 17 का विजेता? टॉप 3 कंटेस्टेंट्स में नहीं है अंकिता लोखंडे का नाम…

बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) आजकल बहुत सुर्खियां बटोर रहा है इस शो (Show) को अपने पांच फाइनल कंटेस्टेंट (Contestants) भी मिल चुके हैं और सोशल मीडिया (Social Media) पर यह बाते फैल रही हैं कि इस बार मुनव्वर फारुकी (Munawar Fariuque), अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) में से कोई एक विजेता होगा.

इन सबके बीच बिग बॉस (Bigg Boss ) के फैन पेज पर एक अपडेट आई है जिसमें फाइनल कंटेस्टेंट (Final Contestants) में से तीन लोगों का नाम लिखा है पहले हैं मुनव्वर फारुकी Munawar Faruque) फिर है,अभिषेक कुमार(Abhishek Kumar) और आखरी में मनारा चोपड़ा Manara Chopra) और साथ ही इनमें से मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruque) और अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar ) विनर लिस्ट में सबसे आगे हैं.

हाल ही में कलर्स टीवी ने बिग बॉस (Bigg Boss )के फैन से एक सवाल पूछा था कि अगर आपको मौका मिले तो आप किसको विनर बनाओगे अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar), मुनव्वर फारुकी Munawar Faruque) या फिर मनारा चोपड़ा (Manara Chopra)को. कलर्स ( Colors) और द खबरी के रिपोर्ट के माने तो सोशल मीडिया पर इस बात का हंगामा है कि मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruque), अभिषेक (Abhishek) और मनारा (Manara) यह तीनों विजेता के लिस्ट में पहले पर है और यहीं पर अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) का विनर बनने का सपना टूट सकता है।

अभी तक शो के टॉप 3 कंटेस्टेंट (Top -3 Contestants) को लेकर कोई भी ऑफिशल अनाउंसमेंट (Official Announcement) नहीं हुई है और इनके विनर के अनाउंसमेंट को लेकर भी अभी तक कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट (Official Announcement)नहीं की गई है आपको बता दे विनर के नाम के नाम की अनाउंसमेंट 28 जनवरी को की जायेगी।

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।