एक्सकलुसिव : बेगूसराय जिले के चर्चित गांव मोहनपुर में नहीं हुआ है लोकडॉवन

बेगूसराय सदर : कोरोना से जंग में इन दिनों बेगूसराय सदर प्रखण्ड के मोहनपुर पंचायत में 21 दिन के लोकडॉवन का धड़ल्ले से उलंघन हो रहा है। आपको बता दें बेगूसराय जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर उतर एसएच 55 के अगल बगल सड़क के दोनों तरफ मोहनपुर पंचायत में प्रशासनिक व्यवस्था नगण्य दिख रही है। जिसके कारण से लोकडॉवन का अनुपालन सुनिश्चित नहीं हो पाया है।

एनएसयूआई नेता अमन कुमार ने बातचीत में बताया कि किल्ली पहाड़पुर गांव में अभी तक कोई भी सरकारी सहायता नही मिला है। मोहनपुर में तो जनप्रतिनिधि भैंस निंद्रा में सो रहें हैं। पंचायत की जनता को मास्क, सेंटिज़र अभी तक कुछ नही मिल सका है । वही गांव के भी चौपाल लगा रहता है। जिससे संक्रमण फैलने का डर बना हुआ है।

उन्होंने मांग किया है कि जिला प्रशासन अविलम्ब बीडीओ, मुखिया, वार्ड सदस्यों से lockdown का पालन करवाने की जिम्मेदारी तय करे मास्क,सेनिटाइजर के साथ आर्थिक तरीके से भी गरीब लोगों को रासन भोजन का समुचित व्यवस्था की जाय