Friday, July 26, 2024
Entertainment

Pushpa-2 OTT Release : थियेटर से पहले ओटीटी पर रिलीज होगी ‘पुष्पा-2’, नोट कर ले तारीख..

“Pushpa-2” OTT Release : 2021 में रिलीज हुई फिल्म “पुष्पा” (Pushpa) तो आपको याद जरूर होगी। इस फिल्म ने OTT पर जमकर धूम मचाया था। फिल्म को छोड़िए फिल्म के गाने ने भी पापुलैरिटी के नए रिकॉर्ड स्थापित किए। पहले पार्ट को मिली जबरदस्त सफलता के बाद अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज होने को तैयार है। इस फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस को हम बता दें कि यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी। मगर फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने एक बड़ा ऐलान किया है।

OTT पर होगी रिलीज

फिल्म के बॉक्स ऑफिस रिलीज से पहले ही इसके OTT रिलीज की खबर सामने आई है। जी हां, यह फिल्म OTT Platform पर रिलीज (Pushpa-2″ OTT Release) की जाएगी। इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने खुद इस बात की जानकारी साझा की है।

नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,’जल्द ही पुष्पा 2 (Pushpa 2) नेटफ्लिक्स पर आने वाली है हिंदी, तमिल, तेलुगू,मलयालम और कन्नड़ में’। हालांकि पुष्पा 2 (Pushpa 2) नेटफ्लिक्स पर कब रिलीज होगी इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।

बॉक्स ऑफिस पर कब दस्तक देगी “पुष्पा 2”

पुष्पा साल 2021 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे। इस फिल्म ने 373 करोड़ रूपए की कमाई की थी। अब फिल्म का दूसरा अध्याय पुष्पा 2 (Pushpa 2) बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने को तैयार है।

यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज की जाएगी। कुछ समय पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। लोग फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड है। अब यह देखना काफी मजेदार होगा कि रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की जबरदस्त केमिस्ट्री इस बार क्या धमाल मचाती है।

Richa Jha

रिचा झा ने इंदिरा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन से वर्ष 2021 में BAJM की डिग्री प्राप्त की है। एक साल वाइब्रेटिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हिंदी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया है। कुछ समय पहले DNP न्यूज में भी बतौर हिंदी कंटेंट राइटर काम किया। इन्हें हिंदी कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में एक साल से अधिक का अनुभव है। अगस्त 2023 से ऋचा thebegusarai.in से जुड़ी। इन्हे लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट पॉलिटिक्स और खेल से जुड़ी खबरों को लिखने में रुझान है।