Saturday, July 27, 2024
Business

भारत के एक रुपये के सामने क्या है पाकिस्तान की औकात? जानकर ठहाके लगाएंगे आप!

Indian Rupee : हर देश की अपनी एक मुद्रा होती है. और इसकी वैल्यू दूसरे देशों के मुकाबले अलग-अलग होती है। इसी तरह भारत की मुद्रा भी भारतीय रुपया है। भारत के ₹1 की वैल्यू कुछ देशों के मुकाबले ज्यादा है।भारतीय 1 रुपये में 100 पैसे होते हैं। इस समय पड़ोसी देश पाकिस्तान में आर्थिक तंगी चल रही है और वह पैसों के लिए दूसरे देशों के सामने मोहताज हो चुका है।

आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर भारतीय रुपए के सामने पाकिस्तान के रुपये की क्या वैल्यू है? आप लोगों को यह जानकारी तो जरूर होगी कि भारत और पाकिस्तान दोनों देश एक ही साथ आजाद हुए थे और पाकिस्तान भारत से ही अलग हुआ है। पाकिस्तान को आजादी 14 अगस्त 1947 को मिली थी, जबकि भारत 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था।

जब दोनों देश एक साथ आजाद हुए थे तब भारत और पाकिस्तान के रुपये की वैल्यू एक समान ही थी। लेकिन आजादी के बाद धीरे-धीरे पाकिस्तान के रुपए की कीमत कम होती गई। पाकिस्तान को आजाद हुए 76 साल बीत चुके हैं और इतने साल बाद सब कुछ बदल चुका है।

इस समय पाकिस्तान आर्थिक संकट से घिरा हुआ है और उसकी हालत बद से बदतर हो चुकी है। पाकिस्तान में हर कोई रोटी को मोहताज हो चुका है और महंगाई हद से ज्यादा बढ़ चुकी है। इस समय पाकिस्तान के रुपये की कीमत भारत से साढ़े तीन गुना कम हो गई है। इस तरह आप समझ ही गए होंगे कि भारत के मुकाबले पाकिस्तान मुद्रा की कीमत काफी कम है।

इस तरह से अगर पाकिस्तान और भारत की मुद्रा की तुलना की जाये तो भारत के 1 रुपये की कीमत पाकिस्तान में 3.41 रुपये के बराबर है। इसका मतलब है कि भारत के मुकाबले पाकिस्तान में कितनी ज्यादा गरीबी और महंगाई बढ़ चुकी है।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।