Bollywood ही नहीं…साउथ इंडस्ट्री भी करता है बॉलीवुड फिल्मों की कॉपी! रीमेक रहीं सुपरहिट..

Bollywood Films Remake in South Industry: गजनी, राउडी राठौर, कबीर सिंह बॉडीगार्ड यह ऐसी फिल्में है जो साउथ की रीमेक है। बॉलीवुड (Bollywood) में और भी कई ऐसी फिल्में है जो साउथ से कॉपी की गई है। आप इनमें से बहुत सारी फिल्मों का नाम जानते होंगे। लेकिन हम आपको बता दें कि साउथ इंडस्ट्री भी हिंदी फिल्मों को कॉपी करने में पीछे नहीं है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन हिंदी फिल्मों का नाम बताएंगे जिनकी कॉपी साऊथ में हुई। तो चलिए देखते हैं लिस्ट।

थ्री ईडियट्स (3 ideots)

3 ईडियट्स (3 ideots) फिल्म का नाम तो आपने सुना ही होगा। यह फिल्म बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। मेकर्स ने इस फिल्म के माध्यम से मनोरंजन के साथ-साथ लोगों को एक बड़ा मैसेज दिया। राजू हिरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आमिर खान, आर माधवन, शरमन जोशी मुख्य भुमिका में नजर आए थे।

यह फ़िल्म 2009 में रिलीज हुई थी और वह उस साल की सुपरहिट फिल्मों में से एक रही। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ डालें। थ्री ईडियट्स (3 ideots) का तमिल रिमेक साल 2012 में बनाया गया। जी हां, “ननबान” थ्री ईडियट्स का रीमेक है। इस फिल्म में विजय, जीवा, इलियाना डीक्रूज और सत्यराज जैसे कलाकार नजर आए थे।

विक्की डोनर (Vicky Donor)

विकी डोनर (Vicky Donor) आयुष्मान खुराना और यामी गौतम की डेब्यू फिल्म थी। इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया। फिल्म इतनी सफल रही की इस फिल्म का तमिल रीमेक भी बनाया गया। जिसका नाम है “धराला प्रभु”। साल 2020 में इस पिक्चर को रिलीज किया गया। फिल्म में हरेश कुमार और तान्या मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

पिंक (pink)

साल 2018 में रिलीज हुई पिंक भी ऐसी हिंदी मूवी है जिसका तमिल रीमेक बना है। तमिल फिल्म का नाम था “नेरकोंडा पारवाई”। इस फ़िल्म को दर्शकों का भरपुर प्यार मिला। तमिल के साथ-साथ इस फ़िल्म का तेलगु रीमेक भी बना। पिंक मूवी के तेलगु रीमेक का नाम रखा गया “वकील साब”।

मुन्ना भाई एमबीबीएस (Munna Bhai MBBS)

मुन्ना भाई एमबीबीएस एक आइकॉनिक मूवी है। इस मूवी के डायलॉग और किरदार आज भी लोगों को याद हैं। फिल्म में मुन्ना और सर्किट की जोड़ी आज भी दर्शकों का प्यार है। इस जोड़ी ने लोगों को हंसी से लोट पोट कराया है। इस फ़िल्म का साउथ की कई भाषाओं में रीमेक बनाया गया है। मुन्ना भाई एमबीबीएस का तेलुगू रीमेक “शंकर दादा एमबीबीएस” आया। इस मूवी में चिरंजीवी मुख्य किरदार में थे। मुन्ना भाई एमबीबीएस का कन्नड़ और तमिल रीमेक भी बना।

कहानी (Kahani)

इस लिस्ट में विद्या बालन की मूवी कहानी का भी नाम शामिल है। कहानी मूवी के सस्पेंस और थ्रिलर ने लोगों का भरपुर मनोरंजन किया। फिल्म स्टोरी और विद्या की ऐक्टिंग ने लोगों को मजबूर किया की वह अंत तक अपनी कुर्सी पर बैठे रहें। इस फ़िल्म का तेलगु रीमेक बनाया गया। फिल्म में मशहूर अभीनेत्री नयनतारा ने मुख्य किरदार निभाया। “कहानी” के तेलगु रीमेक का नाम है “अनामिका”।