ये है दुनिया के 6 सबसे पावरफुल Passport : जानें- भारत और पाकिस्तान की रैंकिंग…

Passport : पासपोर्ट एक ऐसा दस्तावेज है जिसके माध्यम से लोग एक जैसे दूसरे देश में फ्लाइट के जरिए सफर कर सकते हैं। यह आपकी पहचान का भी एक दस्तावेज होता है। हाल ही में हैनले पासपोर्ट इंडेक्स में दुनिया के पॉवरफुल पासपोर्ट की लिस्ट शेयर की है।

इस लिस्ट में जापान के पासपोर्ट को सबसे ज्यादा पावरफुल माना गया है। पहले पासपोर्ट इंडेक्स में दुनिया के 6 देश के पासपोर्ट सबसे ज्यादा पावरफुल है। इस लिस्ट में फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, सिंगापुर और स्पेन का पासपोर्ट सबसे शक्तिशाली है। इन सभी देशों के पासपोर्ट 194 देशों में वीजा फ्री एंट्री की सुविधा आपको देते है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दुनिया की सबसे पॉवरफुल पासपोर्ट की लिस्ट में पिछले 5 सालों से जापान और सिंगापुर पहले नंबर पर कब्जा किए हुए है।

रैकिंग इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के आंकड़ों पर आधारित

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हर साल हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के द्वारा वर्ल्ड मोस्ट ट्रैवल फ्रेंडली पासपोर्ट की रैंकिंग जारी की जाती है। ये रैंकिंग इंटरनेशनल एयर पासपोर्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के आंकड़ों पर आधारित है।

यहां आंकड़े साल 2006 से लगातार जारी किए जा रहे हैं। हेनले इंडेक्स सभी देशों को पासपोर्ट की रैंकिंग इस आधार पर तय करता है कि उस देश के पासपोर्ट होल्डर बिना किसी प्रकार के वीजा के यानी फ्री वीजा कितने देशों में ट्रैवल कर सकते हैं।

ये देश है दूसरे नंबर पर

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की लिस्ट में साउथ कोरिया के अलावा फिनलैंड और स्वीडन दूसरे नंबर पर शामिल है। इन देशों के पासपोर्ट से आप 193 देशों में बिना वीजा के फ्री एंट्री पा सकते है। इनके अलावा तीसरे नंबर पर डेनमार्क, ऑस्ट्रिया, आयरलैंड, नींदरलैंड शामिल है। इन देशों के पासपोर्ट से आप 192 देशों में वीजा फ्री एंट्री ले सकते है।

भारत है इस नंबर पर

आपको बता दें हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 के अनुसार सबसे पावरफुल पासपोर्ट की लिस्ट में भारत 80वें नंबर पर है। भारत के पासपोर्ट से आप सिर्फ 62 देशों में वीजा फ्री एंट्री ले सकते है। जिसमें इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड जैसे देश शामिल हैं। भारत के साथ उज्बेकिस्तान भी 80वें नंबर पर है, जबकि पड़ोसी देश पाकिस्तान 101वें स्थान पर है।