Friday, July 26, 2024
Entertainment

सर्वाइकल कैंसर से गई Poonam Pandey की जान, जानिए- कितनी खतरनाक है ये बीमारी…

Poonam Pandey Death Reason : पूनम पांडे (Poonam Pandey) की मौत की खबर ने लोगों को सदमे में डाल दिया है। लोगों को यकीन नहीं हो रहा की महज 32 साल की एक्ट्रेस अब इस दुनिया में नहीं रही। एक्ट्रेस की मौत की खबर उनकी टीम के द्वारा इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया गया।

उनकी टीम ने 2 फरवरी को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के द्वारा यह कंफर्म किया कि अभिनेत्री पूनम पांडे अब इस दुनिया में नहीं रही। पूनम पांडे (Poonam Pandey) की मौत की खबर से लोग हैरान है। किसी को भी इस खबर पर यकीन नहीं आ रहा।

2 फरवरी को किया गया एक पोस्ट

उनकी टीम के द्वारा निधन की खबर इंस्टाग्राम पोस्ट के द्वारा दी गई है। पोस्ट में लिखा कि, ‘आज की सुबह हमारे लिए बेहद कठिन है। आपको बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि हमने सर्वाइकल कैंसर की वजह से अपनी प्यारी पूनम को खो दिया है। जो भी उनके संपर्क में रहा है उन्होंने उसे भरपूर प्यार दिया है। इस दुख की घड़ी में हम प्राइवेसी का अनुरोध करते हैं’।

क्या है मौत की वजह

पूनम पांडे (Poonam Pandey) 32 साल की थी और सर्वाइकल कैंसर की वजह से अब वे इस दुनिया में नहीं रहीं। आपको बता दें कि,सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाली सबसे आम कैंसर है। जो गर्भाशय के निचले हिस्से में विकसित होता है। अभिनेत्री पूनम पांडे (Poonam Pandey) अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उन्होंने आप अपने अब तक के करियर में नशा,आ गया हीरो, द जर्नी ऑफ़ कर्मा जैसी फिल्मों में काम किया। उन्होंने खतरों के खिलाड़ी और लॉकअप जैसे रियलिटी शो से भी खुब लोकप्रियता पाई थी।

यह भी पढ़ें: Poonam Pandey : 32 साल की उम्र में बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम पांडे ने तोड़ा दम, कैंसर से गई जान…

Richa Jha

रिचा झा ने इंदिरा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन से वर्ष 2021 में BAJM की डिग्री प्राप्त की है। एक साल वाइब्रेटिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हिंदी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया है। कुछ समय पहले DNP न्यूज में भी बतौर हिंदी कंटेंट राइटर काम किया। इन्हें हिंदी कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में एक साल से अधिक का अनुभव है। अगस्त 2023 से ऋचा thebegusarai.in से जुड़ी। इन्हे लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट पॉलिटिक्स और खेल से जुड़ी खबरों को लिखने में रुझान है।