Friday, July 26, 2024
Business

Paytm बैन होने के बाद Wallet में रखे पैसे का क्या होगा? कंफ्यूजन में हैं तो जानिए-

Paytm Paytment Bank News : आज डिजिटल युग में आधे से ज्यादा लोग डिजिटल पेमेंट करने लगे हैं। ऐसे में अगर आप पेटीएम से पेमेंट करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। दरअसल, पेटीएम को भारतीय रिजर्व बैंक से बड़ा झटका लगा है। आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक की कई सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है।

क्रेडिट लेनदेन से लेकर डिपॉजिट और टॉपअप तक की सभी सेवाएं 29 फरवरी के बाद बंद करने का आदेश दिया गया है। आरबीआई के नियमों की अनदेखी के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ कार्रवाई की गई है। अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि पेटीएम वॉलेट में मौजूद पैसों का क्या होगा? तो आइए जानते हैं पेटीएम से जुड़े सभी सवालों के जवाब।

क्या बंद हो जाएगा Paytm ऐप?

आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर कार्रवाई की है। ऐसे में पेटीएम ऐप बंद नहीं होगा, यह पहले की तरह चलता रहेगा। अगर आप पेटीएम ऐप का इस्तेमाल करते हैं और पेटीएम पेमेंट बैंक की सेवा नहीं ले रहे हैं तो आप पहले की तरह और 29 फरवरी के बाद भी ऐप के जरिए गतिविधियां करते रहेंगे। पेटीएम आरबीआई के निर्देशों को पूरा करने के लिए तत्काल कदम उठा रहा है।

कंपनी के मुताबिक, पेटीएम कई बैंकों के साथ पेमेंट कंपनी के तौर पर काम कर रही है। वह अपनी शेष सेवाओं को जारी रखने के लिए अन्य बैंकों के साथ साझेदारी बढ़ाने पर जोर दे रहा है। आरबीआई की कार्रवाई से हमारे ऑफलाइन मर्चेंट पेमेंट नेटवर्क जैसे पेटीएम क्यूआर, पेटीएम साउंडबॉक्स, पेटीएम कार्ड मशीन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

क्या Paytm से UPI पेमेंट बंद हो जाएगा?

पेटीएम पेमेंट बैंक पर आरबीआई की कार्रवाई हुई है, इसलिए इससे जुड़ी सेवाएं ही प्रभावित होंगी। अगर आप पेटीएम पेमेंट बैंक के जरिए यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं तो 29 फरवरी से आप ऐसा नहीं कर पाएंगे, लेकिन अगर आप यूपीआई के जरिए पेमेंट करने के लिए किसी अन्य बैंक जैसे एसबीआई, एचडीएफसी बैंक का इस्तेमाल करते हैं तो आप ऐसा करना जारी रखेंगे।

पेटीएम वॉलेट बैलेंस का क्या होगा?

आप 29 फरवरी तक अपने पेटीएम वॉलेट बैलेंस का खुलकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद पेटीएम पेमेंट बैंक के वॉलेट बैलेंस में दिक्कत आएगी। आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प अपने वॉलेट बैलेंस को अपने बैंक खाते में स्थानांतरित करना है। वहां से आप इसका उपयोग किसी भी उपयोगिता बिल भुगतान के लिए कर सकते हैं।

क्या बंद हो जाएगा Paytm का फास्टैग?

आप Paytm Fastag के बैलेंस का उपयोग जारी रख सकते हैं। 29 फरवरी के बाद यह निष्क्रिय हो जाएगा। हालांकि, पेटीएम ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वे फास्टैग सेवा जारी रखने के लिए अन्य बैंकों के साथ तेजी से काम कर रहे हैं। अगर पेटीएम दूसरे बैंकों के साथ डील करने में सफल हो जाता है तो ठीक है, नहीं तो 29 फरवरी के बाद आपको एक और नया फास्टैग खरीदना होगा।

क्या दुकानदार Paytm से लेंगे पेमेंट?

चूंकि आरबीआई की कार्रवाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर है, इसलिए जो दुकानदार अपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक खाते से पैसे निकालते हैं, वे ऐसा नहीं कर पाएंगे। लेकिन वे अन्य बैंकों से भुगतान प्राप्त कर सकते हैं।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।