Govinda की पत्नी ने सलमान खान के Bigg Boss को मारी लात, बोली- “मैं टॉयलेट साफ करती हूं…”

Share

हाल ही में मशहूर अभिनेता Govinda की पत्नी सुनीता आहूजा ‘टाइम्स आउट विद अंकित’ के पाडकास्ट में शिरकत हुई. जहां पर उन्होंने अपनी और गोविंदा के निजी जिंदगी से जुड़ी हुई कई सारे खुलासे किए. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें 4 साल से बिग बॉस करने की ऑफर आ रहे हैं. लेकिन उन्होंने हर बार इस ऑफर को ठुकराया है. आईए जानते हैं विस्तार से की ‘ टाइम आउट बिथ अंकित’ पॉडकास्ट में सुनीता आहूजा ने क्या-क्या कहा.

चार बिग बॉस के ऑफर ठुकराया हैं गोविंदा की पत्नी ने

‘टाइम्स आउट विद अंकित’ के साथ बात करते हुए सुनीता ने कहा कि उन्हें पिछले 4 साल से बिग बॉस करने के ऑफर आ रहे हैं. यहां तक की बिग बॉस ओट के भी ऑफर उन्हें आ चुके हैं. लेकिन उन्होंने हर बार बिग बॉस के ऑफर को ठुकराया है.

बिग बॉस के मेकर्स को पागल कहा था सुनीता ने

सुनीता ने अपनी बातचीत को आगे बढ़ते हुए कहा कि जब बिग बॉस के मेकर्स उनके पास बिग बॉस से संबंधित दो ऑफर लेकर आए थे. तब उन्होंने बिग बॉस के मेकर्स पर बुरी तरह से चिल्ला दिया था. उन्होंने बिग बॉस के मेकर्स को पागल तक कह दिया था. सुनीता ने आगे बताया कि उन्होंने बिग बॉस का ऑफर ठुकराते हुए मेकर्स को कहा था कि तुम पागल हो. तुम्हें मैं टॉयलेट साफ करने वाली दिखती हूं क्या.

बिग बॉस ना जाने के सवाल पर सुनीता ने कहा, टॉयलेट साफ करने वाली लगती हूं मैं आपको

इसके बाद जब पॉडकास्ट में उनके बिग बॉस मना करने के पीछे का वजह पूछा गया. तब सुनीता ने कहा कि क्या आपको लगता है कि हम आर्थिक रूप से स्ट्रगल कर रहे हैं? क्या शाहरुख खान की पत्नी को बिग बॉस ऑफर किया जाएगा? उन्होंने आगे कहा कि वह बिग बॉस देखती तक नहीं है. उनसे यह सब चीजें नहीं हो पाएंगी.

कॉफी विद करण में जाना चाहती है सुनीता

सुनीता ने आगे कहा कि अगर उन्हें सलमान खान के साथ बिग बॉस होस्ट करने को दिया जाएगा तो वह यह काम जरूर करेगी. सुनीता ने आगे कहा कि उनकी तमन्ना है कि वह कॉफी विद करण में जाए. हालांकि अभी तक उन्हें इस शो से कोई ऑफर नहीं आया है. लेकिन वह इस बात का बुरा नहीं मानती है. उन्हें जब भी बुलाया जाएगा वह वहां जाने को तैयार है.

Share
Richa Jha
Richa Jha

रिचा झा ने इंदिरा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन से वर्ष 2021 में BAJM की डिग्री प्राप्त की है। एक साल वाइब्रेटिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हिंदी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया है। कुछ समय पहले DNP न्यूज में भी बतौर हिंदी कंटेंट राइटर काम किया। इन्हें हिंदी कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में एक साल से अधिक का अनुभव है। अगस्त 2023 से ऋचा thebegusarai.in से जुड़ी। इन्हे लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट पॉलिटिक्स और खेल से जुड़ी खबरों को लिखने में रुझान है।

Articles: 14