Friday, July 26, 2024
Entertainment

Dharmendra ने सुनाया अपना दर्द, कहा- मेरे परिवार को Bollywood से कभी हक नहीं मिला..

Dharmendra on Bollywood: बॉलीवुड के आइकोनिक स्टार धर्मेन्द्र Dharmendra  को अक्सर ही नेपोटीजम फैलाने को लेकर सुर्खियों में देखा गया हैं। इस बार फिर धर्मेद्र को इसी सिलसिले में सुर्खियों में आते देखा गया हैं। आपको बता दे की इन दिनों धर्मेन्द्र और उनके बेटे सनी देओल दोनों ही सिनेमाघरों में धूम मचा रहे हैं।  सनी देओल की फिल्म गदर 2 और धर्मेद्र की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रहे हैं। लेकिन फिर भी धर्मेद्र इससे खुश नहीं हैं।

धर्मेन्द्र Dharmendra  ने हाल ही में अपने दिल की बात बयां करते हुए कहा है की इंडस्ट्री में उनकी परिवार को वो हक नहीं दिया जाता जिसके वे असली हकदार हैं। असल में हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान धमेन्द्र ने कहा है की उनका परिवार मार्केटिंग नहीं करता।

धर्मेद्र ने कहा की हम खुद अपने बारे में लोगों को जाकर नहीं कहते, हमारा काम ही सब कह देता हैं। वहीं अपने दोनों बेटों की तारीफ करते हुए धर्मेन्द्र ने कहा हैं की सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने सारे रिकार्ड तोड़े है, बॉबी देओल भी अपने करिअर में सफल हो रहे है, लेकिन कभी दोनों खुद अपनी तारीफ नहीं की हैं।

इसके साथ ही धर्मेन्द्र ने इंडस्ट्री को लेकर कह दिया की इंडस्ट्री में उनके परिवार को वो हक कभी नहीं मिल जो वो डीजर्व करते हैं। बेहतरीन काम के बाद भी हमे अवॉर्ड नहीं दिए जाते।  धर्मेन्द्र Dharmendra  ने अपना समय याद करते हुए कहा की। उन्हे इसकी आदत हैं, क्योंकि उनके साथ भी ऐसा ही हुआ है।

उन्होंने बताया की उनकी फिल्म सत्यकाम साल 1969 में आई, जिसकी हर जगह तारीफ हुई, लेकिन इस फिल्म के लिए उन्हे कोई अवॉर्ड नहीं दिया गया। इसी के साथ तंज कसते हुए धर्मेन्द्र ने कहा की, हमे इन अवार्ड्स और इंडस्ट्री की सराहना की जरूरत भी नहीं हैं। क्योंकि हमारे दर्शक हमे ढेर सारा प्यार देते हैं जो की हमारे लिए काफी हैं।