सावधान! क्या आपकी गाडी में भी लगा है सनरूफ, तो ट्रैफिक पुलिस कटेगी मोटा चालान, जानें –

आजकल गाड़ियों में सनरूफ का काफी ट्रेंड है. इसलिए लोग आजकल सनरूफ वाली गाड़ी लेना काफी पसंद कर रहे हैं. अब वो चाहे उसे टशन दिखाने के लिए लेना चाहते हो या सफर करते समय आनंद के लिए. लेकिन क्या आप ये जानते हैं आपका ये मनोरंजन आप पर ही भारी पड़ सकता है. अगर नहीं तो आइये आपको बताते हैं.

आपको बता दें सनरूफ के लिए ट्रैफिक पुलिस आपका चालान काट सकती हैं. कोलकाता की पुलिस ने साल 2022 में ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की थी जो लोग सड़क पर सनरूफ से बाहर निकल रहे थे. कार्रवाई के दौरान उनके चालान काटे गए. सनरूफ से बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ दूसरे शहरों में भी चालान काटे जा रहे हैं. अगर कोई भी चलती गाडी से बाहर निकलता है तो उस के खिलाफ 10000 रुपये का चालान काटा जा सकता है. अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसे नियमों के बारे में बताएंगे जिससे आपके साथ ऐसा नहीं होगा.

ये नियम नहीं माने तो कटेगा चालान

अगर आप सड़क पर कोई भी स्टंट दिखाते हैं और वो CCTV कैमरा या फिर ट्रैफिक कैमरे में कैप्चर हो जाता है तो ट्रैफिक पुलिस आप पर मोटल व्हीकल एक्ट के सेक्शन 184(f) के तहत जुर्माना लगा सकती है. और रैश ड्राइविंग की वजह से आपको 5000 रुपये का जुर्माना देना होगा. यदि आप किसी भी ट्रैफिक नियम को नहीं मानते है तो आप पर 10000 रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा.

सनरूफ को ऐसे करें प्रयोग

सनरूफ आपकी कार को जल्दी कूल करने में उपयोगी है इसलिए आप इसे प्राकृतिक रौशनी और ताजा हवा के लिए खुला रख सकते हैं. अगर आपकी कार धूप में पार्क है तो चिंता करने की कोई भी जरुरत नहीं है. बस कुछ देर सनरूफ को खोल कर रखें जिससे कार की गर्मी निकल जायेगी और आप ऐसी और अपने सफर का आनंद ले पाएंगे.