Shiromani Institute Student Saurabh Balaji

शिरोमणि संस्थान के छात्र सौरभ बालाजी ने रचा इतिहास- RMS में हुआ चयन, ऑल इंडिया 15वीं रैंक हासिल की!

Shiromani Institute Student Saurabh Balaji : राजस्थान के प्रतिष्ठित शिरोमणि संस्थान के छात्र सौरभ बालाजी ने कोटा का नाम रोशन किया है। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल (RMS) की प्रवेश परीक्षा में ऑल इंडिया 15वीं रैंक हासिल कर एक नई उपलब्धि अपने नाम की है। इस सफलता के साथ उन्होंने न केवल अपने माता-पिता बल्कि पूरे संस्थान में जश्न का माहौल बना दिया है।

सौरभ बालाजी का RMS में चयन – आगे IIT की तैयारी का सपना

सौरभ बालाजी का चयन राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल (RMS) के कक्षा-6 में हुआ है। इस उपलब्धि के बाद उन्होंने अपने भविष्य के बारे में बताया। सौरभ का कहना है की उनका अगला लक्ष्य PCM (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स) लेकर JEE की तैयारी करना और IIT में दाखिला लेना है। सौरभ ने बताया कि इस सफलता के पीछे उनके माता-पिता, और शिरोमणि संस्थान का बड़ा योगदान है। उन्होंने मात्र 4 महीने की कड़ी मेहनत और रोजाना 3-4 घंटे की पढ़ाई से इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की।

शिरोमणि संस्थान – RMS और सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षाओं की बेस्ट कोचिंग

राजस्थान के कोटा स्थित शिरोमणि संस्थान पूरे देश में सैनिक स्कूल और राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल (RMS) प्रवेश परीक्षाओं की बेहतरीन कोचिंग के लिए जाना जाता है। यह संस्थान अब तक सैकड़ों मेधावी विद्यार्थियों का चयन हो चुका है, जिन्होंने देश की रक्षा सेवाओं में अपना योगदान दिया है। सौरभ बालाजी ने अपनी सफलता का श्रेय शिरोमणि संस्थान के अनुभवी गुरुजनों को दिया, जिनकी गाइडेंस और सपोर्ट से यह उपलब्धि संभव हो पाई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now