Sunday, July 7, 2024
Knowledge

Aadhar Card के पीछे क्यों होता है QR Code? जान लीजिए बहुत कम आएगा….

Aadhar Card: देश में रह रहे नागरिकों के लिए आवश्यक दस्तावेजों में से एक आधार कार्ड (Aadhar Card) है। आज किसी भी कार्यालय में काम करवाने के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। आधार कार्ड बच्चे बूढ़े हर उम्र की लोगों के लिए बनाया जाता है। ऐसे में आपने गौर किया होगा कि आधार कार्ड के पीछे साइड क्यूआर कोड दिया गया होता है। लेकिन आपको शायद ही पता हो कि इस qr-code का क्या काम है। तो आइए आज हम इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Aadhar Card के पीछे क्यों होता है QR code?

Aadhar Card के पीछे दिए गए क्यूआर कोड (QR code) में आपकी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे नाम, पता, जन्म तिथि, लिंग और फोटो होती है जो आपके आधार कार्ड पर मौजूद होती है। इसके अलावा इस क्यूआर कोड में आपके मास्क्ड मोबाइल नंबर पर एक ईमेल भी है, जो आपके आधार कार्ड पर नहीं है।

आधार कार्ड (Aadhar Card) के पीछे छपे इस क्यूआर कोड को स्कैन करके आप अपनी पहचान सत्यापित कर सकते हैं। क्यूआर कोड के जरिए अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए यूआईडीएआई के आधिकारिक मोबाइल ऐप आधार क्यूआर कोड स्कैनर का यूज किया जा सकता है। आपको प्ले स्टोर से आधार क्यूआर स्कैनर एप डाउनलोड करना पड़ेगा।

ऐप डाउनलोड करने के बाद जब आप अपने आधार कार्ड के पीछे छपे क्यूआर कोड को स्कैन करते हैं, तो आपका नाम, लिंग, जन्म तिथि, पता, ईमेल और नकाबपोश मोबाइल नंबर आपके फोटो के साथ आपके मोबाइल फोन की स्क्रीन पर दिखाई देगा। जिससे आप आसानी से अपने आधार कार्ड को वेरीफाई कर सकते हैं। आपको बता दें कि आधार कार्ड पर छपे क्यूआर कोड पर यूआईडीएआई के डिजिटल हस्ताक्षर होते हैं। इससे आप ऑफलाइन रहते हुए भी कहीं भी और कभी भी अपने आधार को सत्यापित कर सकते हैं।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।