'Korean Boys'

आखिर ‘कोरियन लड़कों’ के क्यों नहीं होते दाढ़ी-मूंछ? जानें- इसके पीछे की वजह…

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

देखा जाए तो इस समय भारत में दाढ़ी और मूंछे रखना एक फैशन बन गया है. वही, जब आप इंटरनेट पर किसी कोरियन लड़कों को देखेंगे तो उनकी बिल्कुल भी दाढ़ी-मूंछे नहीं है. ऐसे में आपके मन में भी यह सवाल तो जरूर आता होगा जब दुनिया भर के तमाम देशों के लोगों के दाढ़ी-मूंछे है, तो फिर कोरियन लड़कों की दाढ़ी-मूंछे क्यों नहीं आती हैं? तो चलिए आज के इस आर्टिकल में समझते हैं….

आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में दाढ़ी-मूंछे रखने वाले लड़कों को लड़कियां ज्यादा पसंद करती है यही वजह है कि देश में दाढ़ी-मूंछे रखना एक क्रेज-सा बन गया है. लेकिन कोरियन लड़कों को दाढ़ी और मूंछे नहीं आती हैं, इसके पीछे कई वजह हैं. बता दें कि कोरियन लड़कों की दाढ़ी आती है, मगर उनके बालों की ग्रोथ अन्य देशों से अलग और काफी धीरे होती है. दरअसल, कोरियाई लड़कों के चेहरे में EDAR जीन की वजह से कम बाल (दाढ़ी-मूंछे) उगते हैं. इस कारण से उन्हें कम बाल आते हैं….

एक रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्टोस्टेरोन हार्मोन (Testosterone Hormone) चेहरे और दाढ़ी के बालों के विकास के लिए जिम्मेदार है. 19 से 38 साल के लड़कों में टेस्टोस्टेरोन का स्तर 264-916 नैनोग्राम प्रति डेसीलीटर (ng/dl)) के बीच होना चाहिए. इसमें अनिश्चितता की वजह से भी कोरियाई के लोगों में बालों की कमी होती है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कोरिया में चेहरे पर दाढ़ी-मूंछे रखना गंदगी, अशुद्ध, आलसी के तौर पर देखा जाता है. यह भी कारण है कि कोरियाई के लोग दाढ़ी रखना पसंद भी करते हैं….

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now