Saturday, July 27, 2024
Knowledge

कभी आपने सोचा आखिर बर्फ से बनने के बाद भी ‘इग्लू’ क्यों रहता है गर्म? यहां जान लीजिए…

Why Igloo is warm: हमारे जीवन की छोटी से लेकर बड़ी चीजों में विज्ञान का योगदान है. सुबह उठने के लिए खाने पीने नहाने धोने से लेकर तमाम तरह के क्रियाकलापों के लिए विज्ञान पर नजर डाला जाता है यही वजह है कि हमारे जीवन का विज्ञान आज एक खास हिस्सा बन चुका है.

हालांकि, इससे जुड़े हुए तमाम सवाल लोगों के मन में कंफ्यूजन पैदा करते हैं.. एक ऐसा ही दिलचस्प सवाल जिसका जवाब आज हम आपको देने वाले हैं शायद आपके मन में भी काफी दिनों से यह सवाल जरूर आ रहा होगा.

आखिर क्यों गर्म रहता है इग्लू?

दरअसल, बर्फीली इलाकों में ठंड से बचने के लिए लोग इग्लू यानी बर्फ के ईटों का घर बनाते हैं या घर किसी डम यानी गोल आकार में बनाया जाता है. बाहर जहां शरीर के अंगों को जमा देने और अतिरिक्त अंगों को खराब करने वाली सर्दी पड़ती है. वहीं इग्लू के अंदर ठंड आखिर क्यों नहीं लगती है. इसकी वजह यह है कि इग्नू क्रोम फॉरेस्ट इस स्नो से बनाया जाता है.

जिसे ब्लॉक में बनाकर रूम जैसे आकृति दी जाती है. क्योंकि जमा हुआ बर्फ एक अच्छा इंसुलेटर और बिजली के प्रवाह को रोकता है. इस नो में 95% हवा फांसी होती है और इसके क्रिस्टल सरकुलेशन नहीं कर सकते हैं. जिसकी वजह से शरीर की गर्मी या फिर मोमबत्ती की भी गर्मी को अंदर ही कैद कर लेता है यही वजह है कि यह हमेशा गर्म रहता है.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।