आखिर Flight में उड़ते और लैंड करते समय लाइट बंद क्यों कर दी जाती हैं? जानें- वजह…

Flight Knowledge : आजकल हवाई जहाज से सफर करना बेहद आसान हो गया है. लोग कम समय में आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंच रहे हैं. यही वजह है कि आज के समय में हवाई जहाज को बेहतर साधन माना जा रहा है.

लेकिन हवाई जहाज (Flight) से सफर करने वाले लोगों को भी कुछ खास बातों के बारे में जानकारी नहीं होती है, शायद आपको भी इस बारे में जानकारी नहीं होगी जैसे कि प्लेन को उड़ते और लैंड होते समय लाइट बंद कर दिया जाता है. अगर आप भी इस बारे में नहीं जानते हैं तो आइए आज जानते हैं.

क्या है वजह ?

अपने भी अगर गौर किया होगा तो जरूर इस बात को नोटिस किया होगा तो आइए इसके पीछे की खास वजह के बारे में जानते हैं. दरअसल, इसके पीछे वजह होती है कि एयरलाइंस ध्यान रखती हैं कि अगर लैंडिंग और उड़ते समय किसी तरह का कोई हादसा होता है तो प्लेन (Flight) की लाइट को तुरंत बंद कर दिया जाए. वहीं हमारी आंखों को अंधेरे में एडजेस्ट होने में करीब 10 से 30 मिनट का समय लग जाता है. इतने में हादसे की वक्त कोई भी पैसेंजर पैनिक ना हो इसीलिए फ्लाइट की लाइट को डीम कर दिया जाता है.

ये भी है वजह

इसके अलावा एक और वजह है जिसका भी जिक्र किया गया है. बताया गया है की लैंडिंग और टेकऑफ के समय प्लेन की लाइट एक वजह से और की जाती है. क्योंकि यात्रियों को फ्लाइट में लगी एमरजेंसी लाइट्स (Emergency lights) साफ तौर पर नजर आ सके इसीलिए फ्लाइट की लाइट को ऑफ कर दिया जाता है.