Friday, July 26, 2024
Knowledge

School Bus : दुनिया के स्कूल बसों का रंग पीला ही क्यों होता है? यहाँ जानें- क्या है वजह….

School Bus Color : आपने सड़क पर चलते हुए कई कलर की गाड़ियों को देखा होगा लेकिन अपने स्कूल बस को हमेशा पीले कलर में ही देखा होगा। स्कूल बस आपको हमेशा पीले कलर में ही दिखाई देगी और सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के बाकी देशों में भी ऐसा ही है। दुनिया के लगभग हर देश में स्कूल बस को पीले रंग में ही पेंट करवाया जाता है।

लेकिन क्या आपके दिमाग में कभी है सवाल आया है कि आखिर स्कूल बस का रंग पीला ही क्यों होता है? अगर नहीं तो आज हम इस आर्टिकल की मदद से आपको इसकी खास वजह बताने वाले हैं कि आखिर स्कूल बस का रंग पीला ही क्यों होता है? स्कूल बस के लिए कोई और रंग का इस्तेमाल क्यों नहीं किया जाता?

कुछ खास वजह

अपने हर बार देखा होगा कि स्कूल बस का रंग पीला ही होता है और हर रंग की एक क्वालिटी होती है। इसलिए स्कूल बस के पीले रंग के पीछे भी एक खास वजह है।आपको बता दे कि लाल रंग के बाद पीला रंग की ऐसा है जिसे हम दूर से आसानी से देख सकते हैं। लेकिन लाल रंग को खतरे के निशान के रूप में देखा जाता है इसलिए स्कूल बस का रंग पीला रखा जाता है।

वहीं, विशेषज्ञों के मुताबिक पीले रंग का Lateral Peripheral Vision लाल रंग की तुलना में 1.24 गुना ज्यादा है। इसका मतलब है कि बाकी रंगों की तुलना में पीले रंग में 1.24 गुना ज्यादा आकर्षण होता है। और किसी भी दूसरे रंग की तुलना में यह जल्दी दिखाई देता है।

विजिबिलिटी में नहीं है कोई तोड़

इसके साथ ही पीला रंग ऐसा कलर है जिसे आप किसी भी मौसम में आसानी से देख सकते हैं। चाहे सर्दी हो, चाहे गर्मी, चाहे बरसात या घना कोहरा पीले रंग की विजिबिलिटी बेहद शानदार होती है। इसके अलावा पीले रंग की खासियत है कि है सबसे पहले आपका ध्यान आकर्षित करता है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका ने सन 1930 में इस बात की पुष्टि की थी कि और रंगों की अपेक्षा पीले रंग में ज्यादा अट्रेक्शन होता है।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।