Saturday, July 27, 2024
Technology

Jio यूजर्स की चमकी किस्मत! अब सस्ते दामों में मिलेगा 5G सर्विस, जानें- कितना होगा फायदा….

Reliance Jio : देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ अब अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आ रही है। Jio की तरफ से घोषणा करते हुए कहा गया है कि जब वह 5G सर्विस को शुरू करेगी तो अपने प्लान के साथ ऑफर पेश करेगी और उनकी कीमत भी ग्राहकों के लिए किफायती ही रखेगी। जियो की तरफ से उठाया गया ये कदम 44 करोड़ ग्राहकों के लिए किसी खुशी से कम नहीं है। आइये आपको बताते हैं कि Jio ने इसके बारे में और क्या कहा है?

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि Jio की तरफ से यह बयान उन ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए दिया गया है जो आज भी 2G नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसलिए Jio कंपनी अपने साथ ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को जोड़ना चाहती है और उनके लिए अफॉर्डेबल प्राइस में ही 5G प्लान ऑफर करना चाहेगी। जियो द्वारा पेश किए गए 5G प्लांस में ग्राहकों को बेहतरीन इंटरनेट सर्विस की जाएगी और इसकी स्पीड भी काफी तेज होगी।

कीमत बढ़ने पर फोकस नहीं

इसके साथ ही Jio के प्रेसिडेंट मैथ्यू ऊम्मेन ने कहा कि कंपनी हमेशा अपने ग्राहकों का विशेष ध्यान रखती आई है। उन्होंने बताया कि हम अपने टैरिफ प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं करना चाहते बल्कि ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों का विश्वास जीतना चाहते हैं और इनकी संख्या में बढ़ोतरी करना चाहते हैं। हमारा ध्यान रिचार्ज प्लान की कीमत में बढ़ोतरी करना नहीं है बल्कि ग्राहकों को जोड़ना है।

इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा है कि इस समय Jio के ग्राहक जिन रिचार्ज प्लान में ज्यादा इंटरेस्ट दिखा रहे हैं उनमें किफायती कीमत पर अधिक डाटा दिया जा रहा है। इसलिए अगर भविष्य में 5G प्लान शुरू किए जाते हैं तो इनकी कीमत भी किफायती रखी जाएगी ना कि उसे बढ़ाया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इस समय देश में करीब 20 मिलियन ऐसे ग्राहक हैं जो अभी भी 2G नेटवर्क का इस्तेमाल भी ठीक से नहीं कर रहे है। अगर हम देश को 2G नेटवर्क से मुक्त करना चाहते हैं तो हमें अपने 5G रिचार्ज प्लान की कीमत भी कम रखनी होगी।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।