Friday, July 26, 2024
Auto

स्पोर्टी लुक..जबरदस्त माइलेज! Hero ने चुपके से लॉन्च की ये धांसू Bike, कीमत बस इतनी है….

Hero : देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प आज भारतीय मार्केट में अपनी बजट सेगमेंट वाली नई बाइक Hero Xtreme 125R को लॉन्च किया है। दमदार लोगों को आकर्षक इंजन वाली इस पावरफुल बाइक की शुरुआती कीमत ₹95,000 (एक्स शोरूम प्राइस) बताई जा रही है। कंपनी की तरफ से इस नई बाइक में कई सारे ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो इस सेगमेंट में बिल्कुल नए बताए जा रहे हैं।

कंपनी की अन्य मोटरसाइकिल की तुलना में नई Hero Xtreme 125R काफी ज्यादा प्रीमियम और स्पोर्टी है। इसमें आपको LED लाइटिंग और सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पिछले कई समय से इसकी मार्केट में लॉन्च होने की बातें हो रही थी और सोशल मीडिया पर इसकी कई तस्वीरें भी वायरल हो चुकी है। जिसमें इसकी कुछ डिटेल्स सामने आई है। लेकिन अब Hero मोटोकॉर्प ने इस बाइक को ऑफिशियल रूप से लॉन्च कर दिया है।

पावर और परफॉर्मेंस

Hero कंपनी ने इस बाइक में 125cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया है जो 8000 rpm पर 11.5 bhp की पावर जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये इंजन स्मूथ पावर रेस्पांस और इंस्टेंट टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें ख़ास इंजन बैलेंसर टेक्नोलॉजी (EBT) दी गई है। पिक-अप के मामले में भी ये बाइक बेहद शानदार है।

कंपनी ने इस बात का दावा किया है ये मोटरसाइकिल महज 5.9 सेकंड में ही 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। इसके अलावा ये बाइक 66 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी देती है। इसमें हीरो मोटोकॉर्प का i3S आइडियल स्टॉप/स्टॉर्ट टेक्नोलॉजी भी दी गई है।

बाइक के हार्डवेयर

कंपनी ने इस बाइक में 37 मिमी का टेलेस्कोपिक फॉर्क और प्रीलोड एड्जेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इस बाइक के फ्रंट में 276 मिमी का डिस्क ब्रेक और रियर में आपको ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है, जो आपको केवल टॉप वेरिएन्ट में ही मिलेगा।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।